Mumbai , 15 सितंबर . Actress आरती सिंह इन दिनों पति दीपक संग वेकेशन इंजॉय कर रही हैं. उन्होंने Monday को social media पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह Bollywood के ट्रेंडिंग गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं.
Actress ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह मूविंग सेल्फी स्टैंड पर ट्रेंडिंग सॉन्ग ‘बिजुरिया’ गाने की धुन पर डांस करती दिख रही हैं.
उन्होंने वीडियो को कैप्शन दिया, “हॉलीवुड में Bollywood ‘बिजुरिया’.”
आरती सिंह टीवी सीरियल्स और रियलिटी शोज जैसे ‘बिग बॉस’ में अपनी शानदार मौजूदगी के लिए जानी जाती हैं. फैंस उनकी इस वीडियो की जमकर तारीफ कर रहे हैं. वे कमेंट सेक्शन में कई तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
सॉन्ग ‘बिजुरिया’ अपकमिंग फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का है. सोनू निगम और असेस कौर की आवाज में इस गाने का म्यूजिक तनिष्क बागची और रवि पवार ने मिलकर तैयार किया. वहीं, इसके बोल भी सोनू निगम और तनिष्क बागची ने लिखे हैं.
फिल्म के रिलीज होने से पहले ही गाना social media पर काफी ट्रेंड कर रहा है. कई सेलेब्स और इंफ्लूएंसर इस गाने पर रील्स बनाकर ट्रेंड में शामिल हो रहे हैं. इससे पहले जाह्नवी, ईशान, विशाल, मनीष पॉल और अंगद नेगी समेत कई सेलेब्स इसमें वीडियोज बनाए हैं.
दिलचस्प बात यह है कि ‘बिजुरिया’ पहली बार 1999 में रिलीज हुआ था. यह सोनू निगम के एल्बम ‘मौसम’ का सुपरहिट ट्रैक था, जिसे सोनू ने खुद गाया और लिखा था. इसका म्यूजिक रवि पवार ने कंपोज किया था.
‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ फिल्म का लेखन और निर्देशन शशांक खेतान ने किया है. वहीं, इसका निर्माण धर्मा प्रोडक्शंस कर रहा है.
आरती सिंह और दीपक चौहान ने 25 अप्रैल 2024 को Mumbai के इस्कॉन मंदिर में शादी की थी. वहीं, दोनों ने एक साल पूरे होने पर उत्तराखंड के पवित्र त्रियुगीनारायण मंदिर में दोबारा शादी की, दोनों ने फिर प्रतिज्ञाएं दोहराकर अपनी शादी की पहली सालगिरह मनाई थी.
–
एनएस/एबीएम
You may also like
बारिश के पानी ने छीनी 200 एकड़ से अधिक फसलों की मुस्कान, निकासी की स्थायी व्यवस्था की किसान कर रहे मांग
एक नवम्बर से खुलेगा बस्तर का कोटमसर गुफा
RTE Admissions 2025: आरटीई के तहत यहां शुरू हो रहे हैं प्राइवेट स्कूलों में फ्री एडमिशन, देखें जरूरी डेट्स
पत्नी ने पति के प्राइवेट पार्ट को दांतों से काटा, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान!
टियर 2 और टियर 3 शहर कर रहे हायरिंग में तेजी का नेतृत्व, मेट्रो मार्केट से निकले आगे : रिपोर्ट