Mumbai , 12 सितंबर . सारागढ़ी के युद्ध को हुए 128 साल पूरे हो गए हैं. इस युद्ध में 36वीं सिख रेजिमेंट के 21 सिख सैनिक 10,000 से 14,000 अफगान कबाइलियों के हमले के खिलाफ एक चौकी की रक्षा करते हुए शहीद हो गए थे.
Friday को इस युद्ध के वीरों को श्रद्धांजलि दे देते हुए अभिनेता रणदीप हुड्डा ने एक पोस्ट लिखी और बताया कि यह एक ऐसा सपना है जिसे वो पर्दे पर जी न सके.
रणदीप हुड्डा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा: “एक सपना जिसे मैं दुनिया के साथ साझा नहीं कर पाया!! सितंबर 1897 में हवलदार ईशर सिंह के नेतृत्व में 21 सिख सैनिकों द्वारा लड़ी गई सारागढ़ी की लड़ाई साहस और बलिदान की
एक महान गाथा है. उत्तर पश्चिमी पश्चिमी प्रांत (अब पाकिस्तान में) में 6,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित सारागढ़ी चौकी की रक्षा करते हुए, इन सैनिकों ने हजारों पठान हमलावरों के खिलाफ लड़ाई लड़ी. सभी को अंतर्राष्ट्रीय युद्ध स्मारक
(आईओएम) से सम्मानित किया गया. यूनेस्को द्वारा इतिहास की आठ सबसे वीरतापूर्ण लड़ाइयों में से एक के रूप में मान्यता प्राप्त है. उनकी कहानी आज भी हम सभी को प्रेरित और प्रोत्साहित करती है. शहीद हुए वीरों को हमारी हार्दिक श्रद्धांजलि.”
बता दें कि रणदीप हुड्डा ‘बैटल ऑफ सारागढ़ी’ नाम की एक फिल्म का हिस्सा थे. इसमें वह हवलदार ईशर सिंह की मुख्य भूमिका में दिखाई देने वाले थे. फिल्म के कुछ सीन शूट हो चुके थे. फिल्म निर्माता राजकुमार संतोषी ने 2016 में बनाने की घोषणा की थी, मगर बाद में इसे बंद कर दिया गया.
इस फिल्म के नहीं बनने का आज भी रणदीप हुड्डा को मलाल है. बाद में यह भूमिका अक्षय कुमार ने फिल्म ‘केसरी’ में निभाई थी, जिसे 2018 में रिलीज किया गया था. करण जौहर ने इसे प्रोड्यूस किया था. फिल्म के निर्देशक अनुराग सिंह थे. फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थी. इसके गाने भी हिट हुए थे. इसका गाना ‘केसरी’ खूब हिट रहा था. सलमान खान पहले इसे प्रोड्यूस करने वाले थे, लेकिन बाद में वह इससे अलग हो गए थे.
–
जेपी/एएस
You may also like
छोटे फैन को सिक्योरिटी गार्ड ने दबोचा... गुस्से से झल्ला उठे रोहित शर्मा, वायरल वीडियो ने जीत लिया फैंस का दिल
Upendra Kushwaha On NDA Seat Sharing: चिराग पासवान और जीतन राम मांझी के बाद अब उपेंद्र कुशवाहा एनडीए में सीट बंटवारे से संतुष्ट नहीं!, प्लांटेड खबरें और छल का लगाया आरोप
Mutual Fund Data: इक्विटी म्यूचुअल फंड के निवेश में लगातार दूसरे महीने आई गिरावट, पर इन स्कीम्स में बढ़ गया!
Health Tips: ये लोग भूलकर भी नहीं करें ओट्स का सेवन, बढ़ सकती हैं परेशानियां
11 अक्टूबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से