रांची, 27 अक्टूबर . लोक आस्था के महापर्व छठ की धूम Sunday को पूरे Jharkhand में देखने को मिली. राज्य के सभी जिलों में छठव्रती परिवारों के साथ पारंपरिक रीति से व्रत और पूजा-अर्चना में लीन दिखे. शाम को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के लिए लाखों छठव्रती घाटों की ओर उमड़े. नदियों से लेकर जलाशयों तक आस्था का नयनाभिराम दृश्य दिखाई दिया. राज्य के राजमहल और साहिबगंज में गंगा तटों पर व्रतियों की भारी भीड़ उमड़ी.
बोकारो और रामगढ़ के दामोदर तटों, रांची और जमशेदपुर के स्वर्ण रेखा नदी किनारे, पलामू की सोन नदी, कोडरमा के तिलैया डैम, चतरा की मोहाने नदी, दुमका के मसानजोर डैम, तथा हजारीबाग की झील और छड़वा डैम पर छठव्रतियों ने परंपरागत गीतों और लोकधुनों के बीच संध्या अर्घ्य अर्पित किया. राजधानी रांची में धुर्वा, कांके और रुक्का डैम के साथ-साथ बड़ा तालाब और हटनिया तालाब पर विशेष सजावट की गई थी.
नगर निगम और आपदा प्रबंधन विभाग ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए थे. महिला व पुरुष गोताखोरों की टीमें घाटों पर तैनात रहीं. Monday की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ चार दिवसीय व्रत का समापन हो जाएगा. छठव्रती सुबह की बेला में भगवान भास्कर और छठी मैया की आराधना कर परिवार की सुख-समृद्धि और आरोग्य की कामना करेंगे.
Chief Minister हेमंत सोरेन ने अपने संदेश में कहा, “लोक आस्था और सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा की सभी को हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार. छठ का हर अनुष्ठान हमें सिखाता है कि जीवन में उगते सूर्य के प्रति कृतज्ञता और अस्त होते प्रकाश के प्रति धैर्य सच्ची साधना और समर्पण का मार्ग है. जय छठी मैया! जय भगवान भास्कर!”
Governor संतोष गंगवार ने भी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा, “भगवान भास्कर और छठी मैया की कृपा सभी छठव्रतियों एवं भक्तों पर बनी रहे. सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का प्रकाश सदैव बना रहे.”
–
एसएनसी/डीकेपी
You may also like

iQOO 15 India Launch Teased: नवंबर 2025 में होगा फ्लैगशिप स्मार्टफोन का धमाकेदार आगमन

अभिषेक बजाज की EX वाइफ का खुलासा- तलाक को नहीं हुए 6 साल, बताया कब टूटा रिश्ता, कहा- दोषी को खतरा महसूस होता है

चैतन्यानंद सरस्वती की जमानत अटकी, अब 7 नवंबर को कोर्ट में होगी सुनवाई

'हक' स्टार इमरान हाशमी बोले, 'यह फिल्म सोशल इश्यूज पर नया नजरिया पेश करेगी'

संभल के सांसद जिया उर रहमान के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के मुकदमे की कार्यवाही पर रोक




