ग्रेटर नोएडा, 17 जुलाई . ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर इलाके में स्थित मिग्सन विन सोसाइटी की गैलरी और लिफ्ट में हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने अब तक 4 लोगों को हिरासत में लिया है. मारपीट में शामिल बाकी लोगों की तलाश की जा रही है.
यह मामला Tuesday देर रात का है. बताया जा रहा है कि दोनों पक्ष के लोग शराब के नशे में धुत थे और मामूली कहासुनी ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया. इस पूरे घटनाक्रम को लिफ्ट के बाहर खड़े कुछ लोगों ने अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब इंटरनेट पर वायरल हो चुका है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि बिल्डिंग की गैलरी में और लिफ्ट में कई लोग मारपीट कर रहे हैं. उस समय वहां मौजूद गार्ड लोगों को रोकने की कोशिश कर रहे थे. सूरजपुर थाना पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए अब तक चार लोगों को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने इस मामले में First Information Report दर्ज कर ली है.
नोएडा पुलिस के मुताबिक, मामले की गंभीरता को देखते हुए सोसाइटी के सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं. पुलिस सोसाइटी में रहने वाले गवाहों से भी पूछताछ कर रही है ताकि झगड़े की असली वजह और इसमें शामिल सभी लोगों की पहचान की जा सके.
–
पीकेटी/पीएसके
The post ग्रेटर नोएडा के सोसाइटी में दो पक्षों के बीच मारपीट, हिरासत में चार लोग first appeared on indias news.
You may also like
कोरबा : कलेक्टर ने किया बाल सुधार गृह और प्रधानमंत्री आवास दादर खुर्द का निरीक्षण
कोरबा जिले के सहकारी समिति में उपलब्ध है नैनो डीएपी
सूरज बाई के लिए महतारी वंदन योजना की राशि बनी वरदान
हत्या मामले में दो आरोपित को 10 साल की सजा
श्रावणी मेला में 8.70 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा बैद्यनाथ पर किया जलार्पण : उपायुक्त