Mumbai , 5 अगस्त . बुनियादी शिक्षा में सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए अदाणी फाउंडेशन और अदाणी इलेक्ट्रिसिटी ने प्रोजेक्ट ‘उत्थान’ के लिए बृहन्Mumbai नगर निगम (बीएमसी) के साथ एक समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं.
अदाणी ग्रुप की कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) पहल का उद्देश्य शहर भर के 947 नगरपालिका स्कूलों के 1.5 लाख छात्रों के लिए फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमरेसी (एफएलएन) स्किल को बढ़ाना है.
यह पहल Mumbai में प्रारंभिक शिक्षा की गुणवत्ता को मजबूत करने की अदाणी ग्रुप की प्रतिबद्धता को दर्शाती है.
2021 से प्रोजेक्ट उत्थान बीएमसी, अदाणी फाउंडेशन और अदाणी इलेक्ट्रिसिटी के बीच एक सार्वजनिक-निजी भागीदारी के तहत सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है और यह शिक्षा पर केंद्रित है.
इसने मलाड, दहिसर, बोरीवली, चेंबूर और कुर्ला स्थित 83 बीएमसी स्कूलों में बुनियादी शिक्षा को बदलने में महत्वपूर्ण प्रगति की है, जिससे 25,000 से अधिक छात्रों को सीधे लाभ हुआ है.
इस पहल से पहले ही सीखने के परिणामों, छात्रों की सहभागिता और समावेशी कक्षाओं के निर्माण में महत्वपूर्ण सुधार दर्ज किया है.
यह पहल केंद्र सरकार के निपुण भारत मिशन के साथ भी जुड़ी हुई है और राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के मूल सिद्धांतों को दर्शाती है.
शैक्षणिक मानकों से परे, प्रोजेक्ट उत्थान का उद्देश्य मजबूत बुनियादी शिक्षण वातावरण का निर्माण कर Mumbai की सार्वजनिक शिक्षा प्रणाली में महत्वपूर्ण परिवर्तन लाना है.
यह पहल नेशनल अचीवमेंट सर्वे (एनएएस) 2027-28 में शहर के प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए रणनीतिक रूप से जुड़ी है, जिसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी बच्चा आवश्यक साक्षरता और संख्यात्मक कौशल हासिल करने में पीछे न छूटे.
इस सफलता के आधार पर इस परियोजना का विस्तार अब शैक्षणिक वर्ष 2025-26 से 2027-28 तक किया जा रहा है ताकि 947 नगरपालिका स्कूलों में कक्षा 1 से 4 तक के 1.5 लाख से अधिक छात्रों तक पहुंचा जा सके. यह इसे भारत में अपनी तरह की सबसे बड़ी पहलों में से एक बनाता है.
इसका उद्देश्य एफएलएन को मजबूत करना है, जो एक बच्चे की शैक्षिक यात्रा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है.
इसके समर्थन के लिए स्कूलों में 316 प्रशिक्षित महिला ‘उत्थान सहायकों’ की नियुक्ति की जाएगी. ये सहायक शिक्षकों के साथ मिलकर उन छात्रों की सहायता करेंगी जो अनियमित या शैक्षणिक रूप से संघर्ष कर रहे हैं.
इस पहल में कक्षा 10 के छात्रों के शैक्षणिक प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए छात्र-केंद्रित शिक्षण विधियां और शिक्षण अभ्यास सामग्री भी शामिल होगी.
अदाणी इलेक्ट्रिसिटी और अदाणी फाउंडेशन इस परियोजना के कार्यान्वयन की पूरी वित्तीय जिम्मेदारी उठा रहे हैं, जबकि बीएमसी का शिक्षा विभाग आवश्यक लॉजिस्टिक्स और इंफ्रास्ट्रक्चरल सपोर्ट प्रदान करेगा.
–
एबीएस/
The post अदाणी ग्रुप प्रोजेक्ट ‘उत्थान’ से मुंबई के स्कूलों में 1.5 लाख बच्चों को बुनियादी शिक्षा करेगा प्रदान appeared first on indias news.
You may also like
यूनुस ने 'जुलाई घोषणा पत्र' किया जारी, 2024 के छात्र जन आंदोलन को संवैधानिक दर्जा देने का ऐलान
'बाजीगर' फेम दिलीप ताहिल बोले, 'अब 90 के दशक के हीरो मेरे रोल कर रहे हैं…'
राजस्थान: बुलडोजर एक्शन पड़ा भारी! भरतपुर नगर निगम आयुक्त को कोर्ट ने सुना दिया बड़ा पनिश्मेंट
मुकेश खन्ना ने शाहरुख खान को नेशनल अवॉर्ड मिलने पर उठे सवाल को बताया बेतुका, कहा- 40 साल से मेहनत कर रहे हैं
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज समाप्त, तीन खिलाड़ियों के लिए टीम इंडिया में वापसी की संभावना कम