अयोध्या, 20 अक्टूबर . दीपावली के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने Monday को अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि और हनुमान गढ़ी के दर्शन किए. इसके बाद उन्होंने बस्ती में पहुंचे और लोगों के बीच मिठाइयां बांटकर त्योहार की खुशियां साझा कीं. सीएम ने स्थानीय निवासियों को दीपावली का उपहार प्रदान किया. इस दौरान उन्होंने बस्ती की साफ-सफाई व्यवस्था की तारीफ की और लोगों को त्योहार की हार्दिक शुभकामनाएं दीं.
Chief Minister ने कहा कि उन्हें इस बस्ती में आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. उन्होंने बस्ती को साफ-सुथरा देखकर खुशी जताई और कहा कि स्वच्छता ही स्वस्थ जीवन का आधार है. उन्होंने Prime Minister के स्वच्छता अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि अगर मोहल्ला साफ नहीं होगा, तो लोग सवाल उठाएंगे, लेकिन इस छोटी बस्ती ने स्वच्छता का शानदार उदाहरण पेश किया है, जिसके लिए उन्होंने देर सारी बधाई.
Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दीपावली उत्साह और उमंग का त्योहार है, जो सभी को एकजुट करता है. अयोध्या का दीप पूरे विश्व में रोशनी का प्रतीक बनेगा और यहां की पवित्रता से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होगा.
Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने लोगों से अपील की कि वो दीपावली के अवसर पर अपने घर पर दीप जरूर प्रज्जवलित करें. इसके माध्यम से आपके घरों में मां लक्ष्मी का आगमन होगा. उन्होंने त्योहार को बहुत सावधानी से मनाने को कहा ताकि किसी को कोई नुकसान न पहुंचे.
वहीं, इस आयोजन में स्थानीय लोगों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया. Chief Minister योगी आदित्यनाथ के इस दौरे से बस्ती में खुशी का माहौल था.
उन्होंने न केवल त्योहार की मिठास बांटी, बल्कि स्वच्छता और एकता का संदेश भी दिया. वहीं, स्थानीय लोगों ने Chief Minister के इस कदम की सराहना की और त्योहार को और भी यादगार बनाने के लिए उनका आभार जताया.
–
एसएचके/वीसी
You may also like
तंजावुर: बृहदेश्वर मंदिर में दीपावली पर भगवान शिव का विशेष अभिषेक, भक्तों में उत्साह
माओवाद अपने अंत के करीब: प्रधानमंत्री मोदी
12 साल किराए पर रहकर क्या बन सकते हैं घर` के मालिक?
Gold Price Surge: सोने ने लगा दी लंका... ज्वेलर्स का धंधा चौपट, निराशा के बीच कहां चलने लगा दंगल?
पश्चिम बंगाल: ममता बनर्जी ने दी दीपावली की शुभकामनाएं, सद्भाव बनाने पर दिया जोर