कोलकाता, 21 अगस्त . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Friday को कोलकाता में तीन नई मेट्रो लाइनों का उद्घाटन करेंगे. इसे लेकर वहां के स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है. इस पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. अंडरवाटर मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अच्छा काम कर रहे हैं. मेट्रो लाइन का विस्तार होने से कोलकाता में काफी कुछ बदल जाएगा.
एक यात्री ने कहा कि कोलकाता में जाम एक बहुत बड़ी समस्या है और हम रोज ऑफिस आने-जाने वाले लोग हैं. मेट्रो से लोगों को यात्रा में सहूलियत मिलेगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काफी अच्छा काम करते हैं. वे यह भेदभाव नहीं करते कि उनकी सरकार है या नहीं, वे सभी काम देश हित और राष्ट्रहित में करते हैं.
एक अन्य यात्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी बंगाल में मेट्रो के नए प्रोजेक्ट की सौगात देंगे. इससे काफी लोगों को फायदा और सहूलियत मिलेगी. प्रधानमंत्री मोदी का हम धन्यवाद करते हैं. वहीं, मेट्रो में सफर कर रही एक अन्य बुजुर्ग महिला ने बताया कि मोदी की जितनी तारीफ की जाए, उतनी कम है.
रेलवे बोर्ड के सूचना एवं प्रचार के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने कहा कि Friday कोलकाता के लिए बड़ा दिन होगा. मेट्रो लाइनें पूरी हो चुकी हैं, जिन्हें प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्र को समर्पित करेंगे. कोलकाता मेट्रो के विस्तार का काम बहुत तेजी से चल रहा है. रेलवे की कोशिश है कि कोलकाता शहर में फास्ट मूवमेंट कैसे सुनिश्चित किया जाए. इसी को देखते हुए इन तीन मेट्रो लाइनों की शुरुआत हो रही है. एक अंदाजे से इसकी शुरुआत के बाद कोलकाता मेट्रो 9 लाख से ज्यादा यात्रियों को रोजाना सफर कराने की क्षमता रखेगी. इससे पूरे शहर को काफी लाभ होगा.
बता दें कि इससे पहले मार्च 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की पहली अंडरवॉटर मेट्रो सेवा का उद्घाटन किया था और उन्होंने हुगली नदी के नीचे से मेट्रो में सफर किया था. इस बार प्रधानमंत्री ऑरेंज लाइन (न्यू गरिया से एयरपोर्ट) और ग्रीन लाइन (सेक्टर फाइव से हावड़ा मैदान) पर विस्तारित सेवाओं की शुरुआत करेंगे.
–
एएसएच/
You may also like
देश की पहली महिला डॉक्टर मुत्तुलक्ष्मी के संघर्ष की कहानी
पुतिन से मुलाकात के बाद डॉ. जयशंकर ने कहा-दूसरे विश्वयुद्ध के बाद भारत-रूस संबंध दुनिया में सबसे स्थिर
एल्विश यादव के घर पर फायरिंग करने वाले इशांत उर्फ इशू गांधी कौन? पढ़िए पूरी क्राइम कुंडली
हमले के दो दिन बाद दिल्ली की CM रेखा गुप्ता जनता के बीच लौटने को तैयार, आज दो बड़े कार्यक्रमों में होंगी शामिल
प्रेगनेंट पत्नी को 50 फीट ऊंची पहाड़ी से धक्का देकर समझाˈˈ काम खत्म लेकिन जो हुआ उसके बाद पति की भी उड़ गई होश