रांची, 1 जून . रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने “एक राष्ट्र एक चुनाव” को विकसित भारत का लक्ष्य हासिल करने की दिशा में जरूरी कदम बताया है. उन्होंने रविवार को रांची के मोरहाबादी स्थित ऑक्सीजन पार्क में शहर के प्रबुद्ध नागरिकों के साथ इस विषय पर विस्तृत चर्चा की.
सांसद संजय सेठ ने कहा कि “एक राष्ट्र एक चुनाव” से देश में लोकतांत्रिक मूल्यों की मजबूती की एक नया दौर शुरू होगा. इससे आर्थिक तरक्की को भी रफ्तार मिलेगी. उन्होंने आंकड़े पेश करते हुए बताया कि 2024 के चुनावों में एक लाख करोड़ रुपए खर्च हुए. काम के घंटों का भी काफी नुकसान हुआ.
उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष देश के किसी न किसी राज्य में चुनाव होता है, जिसमें बड़े पैमाने पर धन खर्च होता है और हर स्तर पर संसाधन भी झोंकने पड़ते हैं. अलग-अलग वक्त पर होने वाले चुनाव की वजह से औसतन पांच साल में 1012 दिन कोड ऑफ कंडक्ट लगा रहता है. इस दौरान उत्पादक और विकासात्मक गतिविधियां अवरुद्ध हो जाती हैं. यह एक गंभीर विषय है, जिस पर पक्ष और विपक्ष के बीच चर्चा होनी चाहिए, ताकि सही निर्णय लिया जा सके.
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि आज यह मुद्दा राष्ट्रव्यापी चर्चा का विषय बन चुका है. महानगर से लेकर गांव तक इस मुद्दे पर चर्चा हो रही है. प्रधानमंत्री मोदी की इस अवधारणा के साथ पूरा देश इस पक्ष में खड़ा है.
संजय सेठ ने चर्चा के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि रांची के सामान्य नागरिक इस बात पर पूरी तरह सहमत है कि “वन नेशन वन इलेक्शन” की व्यवस्था लागू होनी चाहिए.
इसके साथ ही, रक्षा राज्य मंत्री ने रविवार को “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत रांची के नागरिकों के साथ ऑक्सीजन पार्क में पौधरोपण भी किया. उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनीं और उनके निदान के लिए अधिकारियों को फोन पर जरूरी निर्देश दिए.
–
एसएनसी/डीएससी
The post first appeared on .
You may also like
बाघ ने किया भैंस का शिकार, खींचते-खींचते दिखा परेशान; अंत में दिखाया असली 'ताकत'
नोएडा में उमस से परेशान लोगों के लिए राहत वाली बारिश, एनसीआर में मौसम हुआ कूल-कूल
Happy Guru Purnima 2025 Shayari: गुरु पूर्णिमा के मौके पर भेजें ये भावपूर्ण शायरियां
ओहो इतनी खराब इमेज! सीमेंट वाले खरीदने आए पाकिस्तान की सरकारी एयरलाइंस, और कितनी कराएगा बेइज्जती?
एचईसी में सफल रही देशव्यापी औद्योगिक हड़ताल : भवन सिंह