पलामू, 5 अक्टूबर . Jharkhand के पलामू जिला अंतर्गत चैनपुर थाना क्षेत्र के कुदागा कला गांव में एक बुजुर्ग की गला रेतकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान 65 वर्षीय निजामुद्दीन अंसारी के रूप में हुई है. उनका खून से लथपथ शव Sunday सुबह घर के पीछे बंद पड़े शौचालय से बरामद किया गया.
घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई. वारदात की सूचना मिलते ही चैनपुर थाने की Police ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी. संदेह के आधार पर मृतक के बड़े बेटे अनीश अंसारी (40) और उसकी पत्नी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.
शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर स्थित मेदिनी राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. प्राथमिक जांच में घटना के पीछे पारिवारिक और जमीन को लेकर चल रहे विवाद को प्रमुख कारण माना जा रहा है.
ग्रामीणों ने बताया कि निजामुद्दीन और उनके बड़े बेटे के बीच लंबे समय से संपत्ति विवाद चल रहा था. यह मामला कई बार पंचायत और थाना तक पहुंचा, लेकिन विवाद का पटाक्षेप नहीं हुआ. बताया गया कि बेटा कई बार पिता को जान से मारने की धमकी दे चुका था.
Police को मिली जानकारी के अनुसार, Saturday की रात निजामुद्दीन घर पर अकेले थे. उनका छोटा बेटा ससुराल गया हुआ था. इसी दौरान उनकी हत्या की गई. उनका गला धारदार हथियार से रेता गया था. जिस शौचालय से शव बरामद किया गया है, वह लंबे समय से उपयोग में नहीं था. घटना के बाद से मृतक का पोता फरार है.
Police उसकी तलाश में जुटी है. थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने बताया कि हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए परिवार के सभी सदस्यों से पूछताछ की जा रही है. घटना के हर पहलू की जांच की जा रही है और दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
–
एसएनसी/एसके
You may also like
महिला वनडे वर्ल्ड कप: भारत ने पाकिस्तान को 88 रन से हराया
कफ सिरप गड़बड़ी: अशोक गहलोत ने सरकार पर उदासीनता का आरोप लगाया, जांच की मांग की
अबरार अहमद ने शिखर धवन को लेकर की विवादित टिप्पणी
कफ सिरप को लेकर महाराष्ट्र सरकार ने जारी की एडवाइजरी, तुरंत इस्तेमाल बंद करने की अपील
नेपाल: प्राकृतिक आपदाओं में 52 लोगों की मौत