अमरावती, 1 नवंबर . आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के काशीबुग्गा स्थित वेंकटेश्वर मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. आंध्र प्रदेश के Chief Minister एन चंद्रबाबू नायडू ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और इसे बेहद हृदयविदारक बताया है.
Chief Minister नायडू ने कहा कि वेंकटेश्वर मंदिर जैसे पवित्र स्थल पर हुई यह दुर्घटना अत्यंत दुखद है और इससे वे व्यक्तिगत रूप से भी व्यथित हैं. उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य Government इस कठिन समय में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है.
सीएम ने आधिकारिक ‘एक्स’ पोस्ट के माध्यम से कहा, “काशीबुग्गा में वेंकटेश्वर मंदिर में भगदड़ की घटना से मुझे गहरा आघात पहुंचा है. इस हादसे में श्रद्धालुओं की मौत अत्यंत दुखद है. मैं मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं.”
उन्होंने आगे लिखा कि जिला प्रशासन और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि घायलों को तुरंत और उचित इलाज उपलब्ध कराया जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि स्थानीय अधिकारी और जनप्रतिनिधि घटनास्थल का दौरा करें और राहत व बचाव कार्यों की स्वयं निगरानी करें.
सीएम नायडू ने अधिकारियों को यह भी कहा कि अस्पतालों में घायलों के इलाज की हर संभव व्यवस्था की जाए ताकि किसी भी घायल को किसी प्रकार की परेशानी न हो. उन्होंने जनता से भी अपील की कि अफवाहों से बचें और राहत कार्यों में प्रशासन की मदद करें.
राज्य Government ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं.
काशीबुग्गा का वेंकटेश्वर मंदिर आंध्र प्रदेश के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक है, जहां प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं.
Chief Minister नायडू ने मृतकों की आत्मा की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.
–
वीकेयू/एएस
You may also like

तीसरा टी20: जसप्रीत बुमराह पूरा कर सकते हैं विकेटों का शतक

जम्मू-कश्मीर: बारामूला पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 23 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार

गुजरात: सुचारू शासन के लिए जिलों में नए प्रभारी मंत्री नियुक्त, योजनाओं की करेंगे समीक्षा

पाकिस्तान के छात्र का प्रोजेक्ट: कयामत के दिन का भयावह दृश्य

वो बहुत गुस्से में थे... कनाडाई पीएम कार्नी ने डोनाल्ड ट्रंप से माफी मांगी, एंटी टैरिफ विज्ञापन से जुड़ा है मुद्दा




