बीजिंग, 26 जून . चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने पेइचिंग में यूरोपीय संघ और उसके सदस्य देशों के राजदूतों से भेंट की.
वांग यी ने कहा कि इस साल चीन और ईयू के राजनयिक संबंध की स्थापना की 50वीं वर्षगांठ है. वर्तमान विश्व की दो बड़ी रचनात्मक शक्तियों के नाते चीन और ईयू में परिवर्तन और गड़बड़ी से भरी विश्व के लिए मूल्यवान स्थिरता और निश्चितता प्रदान करने की जिम्मेदारी और क्षमता है. दोनों पक्षों को चीन-ईयू सर्वांगीण रणनीतिक साझेदारी को नई मंजिल पर ले जाना चाहिए.
वांग यी ने चीन-ईयू संबंधों के भावी विकास पर तीन सुझाव पेश किए.
पहला, पारस्परिक सम्मान पर कायम रहना, खासकर एक-दूसरे के केंद्रीय हितों व चिंता का ख्याल रखना चाहिए. उम्मीद है कि ईयू एक चीन सिद्धांत का डटकर पालन कर किसी तरह की कथित थाईवानी स्वतंत्रता का विरोध करेगा.
दूसरा, साझेदारी पर कायम रहना है. चीन और ईयू प्रतिद्वंदी व दुश्मन के बजाय साझेदार हैं. उम्मीद है कि ईयू चीन के साथ आगे बढ़ेगा और सहयोग को द्विपक्षीय संबंधों की मुख्यधारा बनाएगा.
तीसरा, बहुपक्षवाद पर कायम रहना चाहिए.
चीन स्थित ईयू और उसके सदस्य देशों के राजदूतों ने बताया कि चीन हमेशा ईयू का महत्वपूर्ण सहयोग साथी है. ईयू चीन के साथ रचनात्मक और स्थिर संबंध विकसित करने को तैयार है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
You may also like
बिहार का मौसम 24 जुलाई: पटना में उमस के बीच बारिश का अलर्ट, गंगा-कोसी उफान पर, जानिए अपने जिले का वेदर अपडेट
गिफ्ट निफ्टी का पॉजिटिव इशारा, India VIX में गिरावट, सोना स्थिर, कच्चा तेल चढ़ा, जानें आज के बाजार का ट्रेडिंग सेटअप
साहब..! मेरा भाई मुझसे जबरदस्ती करता है ये काम! मां कहती है चुपचाप कराती रहो, युवती ने दर्ज कराया मामला, इलाके में मचा हड़कंपˏ
WWE में होगी 800 करोड़ रुपये वाले रेसलर की वापसी? जॉन सीना के साथ आखिरी बार रिंग में आया था नजर
फारुख इंजीनियर को ऑन एयर ये क्या बोल गए रवि शास्त्री, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल