New Delhi, 19 सितंबर . दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डूसू) चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की जीत के बाद केंद्रीय मंत्रियों और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बड़े नेताओं ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. इस चुनाव में एबीवीपी के आर्यन मान ने अध्यक्ष पद जीता, कुणाल चौधरी ने सचिव पद जीता और दीपिका झा संयुक्त सचिव चुनी गईं.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी की प्रचंड जीत पर परिषद के कार्यकर्ताओं को बधाई दी. उन्होंने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “यह जीत युवाओं की राष्ट्र प्रथम की विचारधारा में अटूट विश्वास का प्रतिबिंब है. इस विजय से परिषद की छात्र शक्ति को राष्ट्र शक्ति में परिवर्तित करने की यात्रा को और अधिक गति मिलेगी.”
Union Minister और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी एबीवीपी की विजय पर युवा साथियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं. उन्होंने लिखा, “स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलते हुए एबीवीपी ने सदैव युवाओं को राष्ट्रवाद और निस्वार्थ सेवा की भावना से प्रेरित किया है. यह विजय दर्शाती है कि युवा पीढ़ी ‘राष्ट्र प्रथम’ के संदेश को अपना रही है, जो India को एक उज्ज्वल और सुदृढ़ भविष्य की ओर ले जाएगा.”
दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “यह जीत सिर्फ एक संगठन की नहीं, बल्कि हर उस युवा की है जो राष्ट्रभक्ति, अनुशासन, सेवा और संघर्ष को अपने जीवन का मार्ग मानता है. मुझे गर्व है कि मैंने भी दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष के रूप में यही संस्कार जिए और सीखे.”
उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, “यह परिणाम दिखाता है कि दिल्ली का युवा ज्ञान, शील और एकता के उस विचार और संघर्ष के पथ पर अडिग है जिसे एबीवीपी ने दशकों पहले स्थापित किया था. यही युवा शक्ति भविष्य में दिल्ली को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी और एक सशक्त, संस्कारित और आत्मविश्वासी राजधानी के रूप में विश्व पटल पर स्थापित करेगी.”
BJP MP रवि किशन ने विद्यार्थी परिषद के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी. उन्होंने लिखा, “दिल्ली में भगवा रंग चढ़ा. दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी को प्राप्त प्रचंड जीत पर विद्यार्थी परिषद के सभी कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. यह जीत एबीवीपी के प्रति विद्यार्थियों के अटूट विश्वास, विकसित विश्वविद्यालय के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्रों के संकल्प और अभाविप के प्रति विद्यार्थियों के आशीर्वाद व स्नेह की जीत है.”
–
डीसीएच/
You may also like
Video: प्रेमी के साथ भाग रही थी पत्नी, भागते समय पति ने रंगे हाथों पकड़ा ! फिर कर दी जमकर पिटाई, वीडियो वायरल
Vaastu Shastra: इंटरव्यू पर जाने से पहले अपनाएं ये वास्तु टिप्स, जरूर मिलेगी सफलता
Google ने चुने 20 AI स्टार्टअप्स, होगा भारत में नवाचार की नई लहर
गुजरात के अमरेली में पीएम मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा के तहत हेल्थ कैंप आयोजित
Jaipur Jail Break: कैदियों ने रबड़ के पाइप से तोड़ी जयपुर सेंट्रल जेल की थ्री-लेयर सिक्योरिटी, रातोंरात हुई फरारी