लंदन, 27 जुलाई . भारत ने मैनचेस्टर में खेले गए एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज के चौथे टेस्ट को ड्रॉ करा दिया है. यशस्वी जायसवाल के कोच ज्वाला सिंह ने इसे टीम के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया है.
ज्वाला सिंह ने कहा कि भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ समाप्त हुआ है. उतार-चढ़ाव भरे इस मैच में एक समय भारत पर हार का डर था. अगर हम यह मैच गंवा देते तो पांचवें टेस्ट में हासिल करने के लिए हमारे पास कुछ भी नहीं होता.
उन्होंने कहा कि भारत ने दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी की. चौथे दिन केएल राहुल और शुभमन गिल तो पांचवें दिन रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने यादगार बल्लेबाजी की. यह जबरदस्त वापसी थी. इस टेस्ट को ड्रॉ कराना एक बड़ी उपलब्धि है और इसके लिए मैं टीम को बधाई देता हूं.
ज्वाला सिंह ने कहा कि इस टीम की आलोचना हुई है. लेकिन, हम इंग्लैंड में 2007 के बाद से कोई सीरीज नहीं जीते. अगर यह टीम थोड़ी गलती नहीं करती तो हम पहला और तीसरा टेस्ट जीत सकते थे. कहीं न कहीं टीम में अनुभव की कमी है, लेकिन, क्षमता बहुत है. मुझे लगता है कि भारतीय टीम अगर पांचवें टेस्ट में बेहतर प्लेइंग इलेवन के साथ उतरे तो हम जीत सकते हैं और सीरीज को ड्रॉ करा सकते हैं. इस पर कोच, कप्तान और टीम के सदस्यों को बैठकर सोचना चाहिए कि जो गलतियां पहले और तीसरे टेस्ट में हुईं, वो न हों.
बता दें कि चौथे टेस्ट में भारत पर हार का खतरा था. पांचवें दिन पहले सेशन में भारत ने केएल राहुल और गिल का विकेट गंवा दिया. जायसवाल और सुदर्शन चौथे दिन ही आउट हो गए थे, पंत इंजर्ड हैं. पूरे दो सेशन का खेल बचा हुआ था. जडेजा और सुंदर के अलावा शार्दुल बल्लेबाजी कर सकते थे. ऐसे में टीम पर हार का खतरा था. लेकिन, जडेजा और सुंदर ने पूरे दो सेशन बल्लेबाजी की और अपने-अपने शतक पूरे करने के साथ ही नाबाद 203 रन की साझेदारी कर मैच ड्रॉ करा दिया. जडेजा 107 और सुंदर 101 पर नाबाद लौटे. भारत ने दूसरी पारी में 4 विकेट पर 425 रन बनाए.
भारत ने पहली पारी में 358 रन बनाए थे. इसके जवाब में इंग्लैंड ने 669 रन बनाकर 311 रन की लीड ली थी. इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे है. पांचवां और आखिरी टेस्ट 31 जुलाई से द ओवल में खेला जाएगा.
–
पीएके/एबीएम
The post मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ कराना बड़ी उपलब्धि : ज्वाला सिंह appeared first on indias news.
You may also like
अमेरिका और यूरोपीय संघ के बीच हुआ व्यापक टैरिफ समझौता, व्यापार युद्ध टला
सीरिया में असद के पतन के बाद पहली बार संसदीय चुनाव, सितंबर में होंगे मतदान
स्कूल सभा के लिए आज के समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय और खेल की प्रमुख खबरें
वाराणसी में अवैध गतिविधियों पर सख्ती: एसओजी-2 का गठन, एसओजी-1 को नई जिम्मेदारी
हड्डी टूटने के बावजूद बैटिंग करके बचाया मैच, अब ऋषभ पंत सीरीज से बाहर, BCCI ने इस खिलाड़ी की कराई टीम इंडिया में एंट्री