Mumbai , 7 अगस्त . अमेरिका द्वारा भारतीय उत्पादों पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाए जाने के बाद Chief Minister देवेंद्र फडणवीस ने Thursday को राज्य की अर्थव्यवस्था पर इसके संभावित प्रभाव की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई. इस बैठक में सीएम के मुख्य आर्थिक सलाहकार प्रवीण सिंह परदेशी को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया.
बैठक में अमेरिका के इस निर्णय से महाराष्ट्र की जीडीपी, रोजगार और व्यापार पर प्रभाव को लेकर प्रारंभिक चर्चा की गई. Chief Minister फडणवीस ने कहा कि राज्य के निर्यात-आधारित उद्योगों पर अमेरिकी टैरिफ नीति का क्या असर होगा, इसकी गहराई से जांच करने की जरूरी है.
उन्होंने यह भी कहा कि इस निर्णय का राज्य की वैश्विक प्रतिस्पर्धा पर क्या प्रभाव पड़ेगा, यह समझना जरूरी है. Chief Minister ने यह फैसला लिया कि केंद्र सरकार के साथ तत्काल समन्वय किया जाएगा ताकि टैरिफ बढ़ोतरी से राज्य की अर्थव्यवस्था और उद्योगों के हितों की रक्षा की जा सके. इस मुद्दे पर केंद्र से मार्गदर्शन लिया जाएगा और जरूरत पड़ने पर विशेष नीति बनाई जाएगी.
Chief Minister फडणवीस ने कहा, “State government महाराष्ट्र के उद्योगों के हितों की पूरी तरह से रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और हम राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए हर जरूरी कदम उठाएंगे.”
फडणवीस ने यह भी कहा कि State government अमेरिका के टैरिफ निर्णय के प्रभाव को कम करने और निर्यात को बढ़ावा देने के लिए आने वाले समय में और भी विशेषज्ञों और उद्योग प्रतिनिधियों के साथ विचार-विमर्श करेगी.
बैठक में कई वरिष्ठ अधिकारी और विशेषज्ञ मौजूद रहे, जिनमें राज्य के वित्त विभाग के अतिरिक्त मंत्री सजीव ओपी गुप्ता, योजना विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजगोपाल देओरा, ऊर्जा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव आभा शुक्ला, राज्य कर एवं जीएसटी आयुक्त आशीष शर्मा, उद्योग विभाग के सचिव डॉ. पी. अन्बलगन, ‘मित्रा’ के सह-सीईओ अमन मित्तल, ‘मित्रा’ के अर्थशास्त्री संजीव सक्सेना, Mumbai स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के प्रोफेसर सत्यनारायण कोठे, अर्थशास्त्री ऋषि शाह शामिल रहे.
–
वीकेयू/डीकेपी
The post यूएस टैरिफ पर सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बुलाई उच्च स्तरीय बैठक appeared first on indias news.
You may also like
ऑस्ट्रेलिया में पड़ जाएंगे जॉब के लाले! स्टूडेंट्स से बोला भारतीय टेक वर्कर- 'यहां आकर टाइम-पैसा ना करें बर्बाद'
देसी जुगाड़ पानी की टंकी साफ करनेˈ का ये है सबसे आसान तरीका बिना पानी निकाले ही हो जाती है क्लीन
आलू अर्जुन का मुंबई में परिवार के साथ खास समय
Mickey 17: डिजिटल प्लेटफार्म पर उपलब्ध, जानें कहानी और कास्ट
जैकब एलोर्डी और ओलिविया जेड जियानुल्ली का ब्रेकअप: चार साल का रिश्ता खत्म