रांची, 6 मई . रांची के मांडर थाना क्षेत्र अंतर्गत ब्रांबे में एक शादी समारोह में गोली लगने से जख्मी 21 वर्षीय अनिता खलखो की मंगलवार को रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई.
दीपक नामक जिस युवक ने गोली चलाई थी, वह अनिता का पूर्व परिचित था. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि उसने अनिता को इरादतन गोली मारी या फिर उसने शादी के दौरान हर्ष फायरिंग की. आरोपी युवक फरार बताया जा रहा है.
बताया गया कि अनिता रांची जिले के चान्हो की रहने वाली थी. वह अपनी बहन और जीजा के ब्रांबे स्थित घर में शादी समारोह में भाग लेने के लिए आई हुई थी. सोमवार की देर रात शादी समारोह में दीपक नामक युवक द्वारा की गई फायरिंग में वह बुरी तरह जख्मी हो गई. गोली उसके सिर में लगी थी.
इसके बाद परिजनों ने उसे इलाज के लिए तत्काल रांची स्थित रिम्स में दाखिल कराया था.
मांडर थाना प्रभारी राहुल कुमार ने बताया कि गोली चलाने का आरोपी युवक मांडर थाना क्षेत्र का रहने वाला है और मृतका अनिता के बहनोई का बेहद करीबी दोस्त है. इस बात की तहकीकात की जा रही है कि अनिता और दीपक के बीच पहले से किसी तरह का कोई संबंध था या नहीं.
इसके पीछे प्रेम प्रसंग से जुड़े विवाद के एंगल पर भी जांच की जा रही है. दीपक के पास किसी हथियार का लाइसेंस नहीं था. ऐसे में यह माना जा रहा है कि उसने देशी हथियार से फायरिंग की.
पुलिस को जानकारी मिली है कि शादी समारोह के बाद दीपक ने सड़क पर भी फायरिंग की थी. फिलहाल पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.
थाना प्रभारी ने कहा कि आरोपी के छिपने के हर संभावित ठिकाने पर छापेमारी की जा रही है. उसकी गिरफ्तारी के बाद पूरा मामला स्पष्ट हो जाएगा. अनिता के शव का मंगलवार दोपहर बाद रिम्स में पोस्टमार्टम कराया गया.
–
एसएनसी/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
मजबूत हड्डियों के लिए खाने में शामिल करें ये चीजें, वरना समय से पहले...
भारत-यूके मुक्त व्यापार समझौता- सेवा प्रदाताओं और निर्यातकों को दिलाएगा बड़ा लाभ
शिक्षकों का निलंबन गलत : सत्ती, बोले नौकरी देना तो दूर जो हैं उन्हें भी निकाल रही कांग्रेस
कैंसर डायग्नोस्टिक वैन से टीएमसी ने 689 लोगों की कैंसर की जांच कराई
लेपर्ड ने किया वेटरनरी डॉक्टर पर हमला, 12 घंटे की मशक्कत के बाद रेस्क्यू सफल