New Delhi, 24 सितंबर . राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के India मंडपम के पास दो बदमाशों ने पिस्तौल की नोक पर करीब 1 करोड़ रुपए के सोने-चांदी से भरे बैग लूट लिए और बाइक पर सवार होकर फरार हो गए.
जानकारी के अनुसार, शिवम कुमार यादव और उसका साथी राघव दोनों एक होंडा एक्टिवा स्कूटी पर सवार होकर चांदनी चौक से भैरों मंदिर की ओर जा रहे थे. वे सोना-चांदी के आभूषण लेकर लौट रहे थे. जैसे ही वे भैरों मंदिर पार्किंग के पास सड़क पर पहुंचे, अचानक एक बाइक पर सवार दो लड़कों ने उन्हें रोक लिया.
इन दोनों बदमाशों ने पीड़ितों पर पिस्तौल तान दी और उनके पास मौजूद बैग छीन लिए, जिनमें से एक बैग में करीब 500 ग्राम सोने की ज्वेलरी और दूसरे बैग में 35 किलो चांदी रखी हुई थी. अनुमान है कि इस लूट की कुल कीमत लगभग 1 करोड़ रुपए के आसपास है.
घटना की जानकारी मिलते ही तिलक मार्ग थाने की Police मौके पर पहुंच गई और मामले की First Information Report दर्ज कर ली गई है. Police ने बताया कि कॉलर को अपाचे बाइक का पूरा नंबर याद नहीं है, जिससे बदमाश फरार हुए हैं.
Police अब घटनास्थल के आसपास लगे cctv कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके और उनकी लोकेशन का पता लगाया जा सके. फिलहाल जांच जारी है और Police की कई टीमें इस हाई-प्रोफाइल लूट की तहकीकात में जुट गई हैं.
एक वरिष्ठ Police अधिकारी ने बताया कि हम सभी संभावित सुरागों पर काम कर रहे हैं. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मामला संवेदनशील है, इसलिए हर एंगल से जांच की जा रही है.
–
वीकेयू/एएस
You may also like
महिला विश्व कप: पाकिस्तान के ख़िलाफ़ भारत की सधी शुरुआत, टॉस के वक़्त नहीं हुआ हैंडशेक
गांव में आई बाढ़ सब भागने` लगे` भक्त नहीं गया बोला भगवान मुझे बचाएंगे जाने फिर क्या हुआ
उत्तर कुमार की जेल से रिहाई: फैंस के प्रति आभार व्यक्त किया
IND W vs PAK W: 4, 4, 4... प्रतिका रावल ने वीरेंद्र सहवाग के अंदाज में की बैटिंग, आते ही हैट्रिक चौका जड़ दिया
भोजपुरी एक्ट्रेस श्वेता शर्मा का डांस वीडियो बना चर्चा का विषय, देखिए उनकी परफॉर्मेंस!