साबरकांठा, 18 अक्टूबर ( ). Gujarat के साबरकांठा जिले के प्रांतिज तहसील के मोयद गांव में Friday देर रात दो गुटों के बीच भारी झड़प हो गई.
इस घटना में पथराव और आगजनी की वारदातें हुईं, जिससे गांव में तनाव फैल गया. Police ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 60 से अधिक लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है और करीब 20 लोगों को हिरासत में लिया है. फिलहाल, गांव में शांति बहाल है, और Police का कड़ा पहरा तैनात है.
जानकारी के अनुसार, यह झड़प भैरवनाथ मंदिर के प्रबंधन को लेकर पुरानी रंजिश के कारण शुरू हुई. रात करीब 2 बजे दोनों गुट आमने-सामने आ गए, जिसके बाद पथराव शुरू हो गया. भीड़ ने आगजनी भी की, जिसमें 10 से अधिक दोपहिया वाहनों और कुछ घरों के कांच को नुकसान पहुंचा. इस हंगामे में 10 से अधिक लोग घायल हुए हैं. घटनास्थल पर 100 से ज्यादा लोगों की भीड़ जमा हो गई थी, जिसे नियंत्रित करने के लिए Police को तुरंत पहुंचना पड़ा.
हिम्मतनगर के Police उपाधीक्षक ए.के. पटेल ने पत्रकारों को बताया कि इस मामले में 110 से 120 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. Police ने 20 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में पुरानी रंजिश को झड़प का मुख्य कारण माना जा रहा है. Police ने स्थिति को नियंत्रण में ले लिया है और आगे की जांच जारी है.
वहीं, लोगों ने मांग की है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं. Police ने गांव में अतिरिक्त बल तैनात किया है ताकि शांति बनी रहे. Police ने बताया कि आसपास हर प्रकार की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति को धरातल पर उतरने से पहले रोका जा सके.
–
एसएचके/डीएससी
You may also like
एक दिन की प्रभारी छात्रा ने सुनी शिकायतें, कहा-यह क्षण मेरे लिए गर्व और आत्मविश्वास से भरा हुआ
केवल चिल्लाने से नहीं बनेगा हिंदू राष्ट्र, संसद में हिंदूवादियों की कम से कम हाेनी चाहिए 470 सीटें : रामभद्राचार्य
Video: खर्राटे मारकर सो रही थी महिला तभी आ गए` नागराज फन फैलाकर मजे से ऊपर बैठ गए फिर..
जब 1500 वर्ष पुरानी मूर्ति का हुआ CT Scan तो` रिपोर्ट देख कर डॉक्टर्स की आँखें भी रह गई फटी
धनतेरस पर पीतलनगरी में 600 करोड़ की धनवर्षा, जमकर हुआ कारोबार