Mumbai , 20 जुलाई . एक्टर अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर ‘सैयारा’ को दर्शकों के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के सितारों से भी खब प्यार मिल रहा है. इसके लिए फिल्म की टीम, खासकर लीड जोड़ी अहान पांडे और अनीत पड्डा को बधाइयां मिल रही हैं. अभिनेत्री राशा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उनकी जोड़ी को सराहा और दोनों की जोड़ी को शानदार बताया.
‘आजाद’ से डेब्यू करने वाली अभिनेत्री राशा थडानी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर ‘सैयारा’ की लीड जोड़ी की जमकर तारीफ की. उन्होंने अहान की तारीफ करते हुए लिखा, ” डियर, तुम चमकने के लिए बने हो! तुम खास हो, मुझे गर्व है कि दुनिया को तुम्हारा टैलेंट देखने को मिल रहा है. काश मैं कल वहां होती तुम्हें सपोर्ट करने और काश मैं प्रशंसकों का प्यार तुम्हारे लिए उमड़ते देखने के लिए वहां मौजूद होती, तुम इस प्यार-सम्मान के हकदार हो.”
राशा ने अनीत पड्डा की भी प्रशंसा की और लिखा, “अनीत पड्डा, तुम्हें स्क्रीन पर देखकर बहुत अच्छा लगा, तुम जादू हो! तुम्हारी आवाज बेहद खूबसूरत है! तुम लड़कियों के लिए प्रेरणा हो. तुम्हारी अभिव्यक्ति की कला एक तोहफा है. मोहित सूरी, मैं आपसे सीख रही हूं. आपने मेरा दिल खुशी से भर दिया. ‘सैयारा’ की खूबसूरत दुनिया से रूबरू कराने के लिए धन्यवाद. सिनेमा को कला से सजाने और हमें भावनाओं से जोड़ने के लिए शुक्रिया.”
राशा की पोस्ट पर जवाब देते हुए अनीत ने लिखा, “राशा, तुम्हारा बहुत-बहुत धन्यवाद, लव यू.”
‘सैयारा’ अहान पांडे की डेब्यू फिल्म है. 18 जुलाई को रिलीज हुई फिल्म ने पहले दिन भारत में 24.75 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है, जिसका नेट कलेक्शन 21 करोड़ रुपए रहा.
दूसरे दिन के शुरुआती अनुमान के अनुसार, फिल्म ने लगभग 24 करोड़ रुपए कमाए.
मोहित सूरी के निर्देशन में बनी ‘सैयारा’ की खूबसूरत कहानी के साथ ही खूबसूरत संगीत भी है, जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं.
मोहित ‘जहर’, ‘कलयुग’, ‘वो लम्हें’, ‘आवारापन’ और ‘आशिकी 2’ जैसी फिल्मों का निर्माण कर नए सितारों को मौका दे चुके हैं.
–
एमटी/केआर
The post राशा थडानी को पसंद आई ‘सैयारा’, अहान पांडे और अनीत पड्डा की जोड़ी लगी ‘शानदार’ first appeared on indias news.
You may also like
वीरेंद्र सहवाग का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने की कगार पर ऋषभ पंत, मैनचेस्टर में रच सकते हैं इतिहास
इंग्लैंड दौरे के बीच भारतीय टीम में शामिल हुए अंशुल कंबोज
सोनम बाजवा की बॉलीवुड में नई शुरुआत: 'हाउसफुल 5' और उनकी पंजाबी फिल्में
पुणे में 'संत तुकाराम' फिल्म के शो रद्द, निर्देशक बोले- 'हमें नुकसान हुआ'
आईसीसी डेवलपमेंट अवॉर्ड 2024 के विजेताओं का ऐलान