पुणे, 29 सितंबर . 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सिर्फ Bollywood सेलेब्स का नही, बल्कि कुछ बाल कलाकारों का जलवा भी देखने को मिला, जिन्होंने मेहनत के बलबूते पर झोपड़ी से President भवन तक का सफर तय किया है. ऐसे ही एक बाल कलाकार हैं कबीर खंदारे, जिन्हें मराठी फिल्म ‘जिप्सी’ के लिए बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का नेशनल अवॉर्ड दिया गया.
ऐसे ही एक बाल कलाकार हैं कबीर खंदारे, जिन्हें मराठी फिल्म ‘जिप्सी’ के लिए बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का नेशनल अवॉर्ड दिया गया.
फिल्म में अपने रोल और President से मिलने के अनुभव पर बात करते हुए कबीर खंदारे ने से कहा, “मुझे बहुत अच्छा लगा, लेकिन मैं बहुत डरा हुआ था क्योंकि मेरे अंकल ने मुझे President जी से दूर रहने के लिए कहा था. जिस दिन अवार्ड मिला, उस दिन मैं उनसे दूर-दूर रहा, लेकिन खुद उन्होंने मुझे अपने पास बुलाया और अपनी भाषा में कुछ कहा, मुझे बहुत अच्छा लगा.”
शूटिंग के दौरान हुए अनुभव पर बात करते हुए कबीर खंदारे ने बताया कि उनका रोल फिल्म में गरीब बच्चे का था, जिसके पास न खाने को अच्छा खाना था और न ही पैरों में पहनने के लिए चप्पल. एक्टर कहते हैं कि शूटिंग के समय बहुत धूप थी, तो नंगे पैर चलने में बहुत दिक्कत होती थी. बारिश के दिनों में लगातार बारिश में भीगना पड़ता था…बहुत मुश्किल होती थी.
कबीर खंदारे पहले भी कई शॉर्ट फिल्म, विज्ञापन, और डॉक्यूमेंट्री कर चुके हैं और कई अवार्ड भी हासिल कर चुके हैं. बाल कलाकार ने बताया कि शूटिंग के दिनों में उनके स्कूल और उनके परिवार ने भरपूर सहयोग दिया. उन्होंने कहा, “पापा शूटिंग के लिए लेकर जाते थे, स्कूल वालों ने छुट्टी भी दी…बहुत मजा आता था और अच्छा भी लगता है क्योंकि लोग पहचानने लगे हैं.
सिर्फ 9 साल के कबीर निम्न मध्यम वर्गीय परिवार से आते हैं. उन्होंने अपनी मेहनत के बल पर नेशनल अवॉर्ड जीता है. झोपड़ी से निकलकर President भवन तक पहुंचना आसान नहीं होता, लेकिन अपनी लगन से कबीर ने छोटी सी उम्र में यह कर दिखाया.
–
पीएस/वीसी
You may also like
बिहार चुनाव : जदयू के किले 'सुपौल' में विपक्ष की मुश्किल राह, बिजेंद्र प्रसाद यादव बड़ी चुनौती
अहमदाबाद टेस्ट : केएल राहुल का अर्धशतक, पहले दिन की समाप्ति पर भारत का स्कोर 121/2
महात्मा गांधी के स्वदेशी आंदोलन को पीएम मोदी ने आगे बढ़ाया: मोहन यादव
वैभव सूर्यवंशी और वेदांत त्रिवेदी के कमाल से भारत अंडर-19 टीम ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को पारी और 58 रनों से हराकर 36 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा
ICC Women's WC 2025: 38.3 ओवर में ऑलआउट हुई पाकिस्तानी टीम, बांग्लादेश को जीत के लिए मिला 130 रनों का लक्ष्य