Next Story
Newszop

छत्तीसगढ़ विधानसभा ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया

Send Push

रायपुर, 16 जुलाई . विष्णु देव साय के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी शासित छत्तीसगढ़ सरकार ने विधानसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर Tuesday को धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया.

छत्तीसगढ़ के Chief Minister विष्णु देव साय ने कहा, “पहलगांव में हमारी माता-बहनों का सिंदूर उजाड़ने का काम आतंकवादियों ने किया था. उसके बाद प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में हमारे जवानों ने पाकिस्तान में आतंकवादियों के केंद्र को नेस्तनाबूद कर दिया. हमारी माताओं-बहनों का सिंदूर उजाड़ने का बदला पीएम मोदी के सकुशल मार्गदर्शन में पूरा हुआ. छत्तीसगढ़ विधानसभा में सर्वसम्मति से उनको धन्यवाद दिया गया और धन्यवाद का प्रस्ताव पास किया गया.”

कांग्रेस विधायकों के बॉयकॉट पर उन्होंने कहा, “कांग्रेस पार्टी ने धन्यवाद प्रस्ताव पर सदन से बॉयकॉट किया है. वे हर अच्छे काम से दूर भागना चाहते हैं.”

नक्सल प्रभावित इलाके सुकमा के बच्चों से मुलाकात पर उन्होंने कहा, “सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, नारायणपुर और कांकेर के 103 बच्चे विधानसभा भवन आएं. हमने उनसे पूछा कि कितने बच्चे रायपुर में पहली बार आएं हैं, तो पता चला कि उनमें से एक भी बच्चा पहले रायपुर नहीं आया था. वे सभी तीन दिनों से रायपुर में हैं, यहां के रेलवे स्टेशन देख रहे हैं. बच्चों ने विधानसभा भवन देखा और जंगल सफारी देखी. कई जगहों पर घूमे. आज लोग गांव से निकलकर प्रदेश की राजधानी में आ रहे हैं. हमारी सरकार प्रदेश के भाई-बहनों को गांवों से निकालकर देश-दुनिया दिखाने का काम कर रही है.”

उन्होंने दावा किया कि नक्सलवाद अपनी अंतिम सांसें ले रहा है. लगातार डेढ़ सालों से हमारे सेना के जवान मजबूती के साथ नक्सलवाद के खिलाफ लड़ रहे हैं. प्रदेश की डबल इंजन सरकार को भी लाभ हो रहा है. देश के प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री ने ठान लिया है कि अगले साल 31 मार्च 2026 तक पूरे देश से नक्सलवाद को समाप्त करेंगे.

एससीएच/एबीएम

The post छत्तीसगढ़ विधानसभा ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now