बदरीनाथ, 21 अक्टूबर . उत्तराखंड के Governor (से. नि.) लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने Tuesday को बद्रीनाथ धाम पहुंचकर भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए और विशेष पूजा-अर्चना में भाग लिया. Governor ने धाम में लगभग एक घंटे का समय व्यतीत किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
Governor Tuesday सुबह हेलीकॉप्टर से बद्रीनाथ हेलीपैड पहुंचे, जहां जिलाधिकारी गौरव कुमार और Police अधीक्षक सर्वेश पंवार ने उनका स्वागत किया. इसके बाद Governor को Police बल ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया, जिसके पश्चात वे कार से सीधे बद्रीनाथ मंदिर के लिए रवाना हुए.
मंदिर पहुंचकर उन्होंने दर्शन किए और विशेष पूजा-अर्चना में भाग लिया. इसके बाद Governor ने जिलाधिकारी गौरव कुमार से बद्रीनाथ धाम में चल रहे मास्टर प्लान के कार्यों की विस्तृत जानकारी ली. जिलाधिकारी ने उन्हें मास्टर प्लान के तहत हो रहे विकास कार्यों से अवगत कराया.
Governor ने सिविक एमीनिटी सेंटर, सिविक कम्युनिटी सेंटर, अराइवल प्लाजा और हॉस्पिटल बिल्डिंग के कार्यों पर संतोष व्यक्त किया और कार्यों की सराहना की.
उन्होंने कहा कि यहां पर जिस तरह से लगातार विकास हो रहा है, वह हमें ‘विश्व गुरु’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ की ओर ले जा रहा है. बहुत जल्द India विश्व गुरु बनने जा रहा है.
Governor ने कार्यदायी संस्था को मास्टर प्लान के कार्यों की प्रगति से संबंधित फोटो सहित डॉक्यूमेंटेशन तैयार कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. इसके साथ ही उन्होंने शेष नेत्र और बद्रीश झील की सफाई व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने और आस्था पथ पर लाइटिंग आदि के कार्यों को मेंटेन रखने का भी निर्देश दिया.
Governor ने सभी भारतीयों सहित विश्व के लोगों से बद्रीनाथ धाम में दर्शन लाभ प्राप्त करने का आह्वान किया. उन्होंने जिला प्रशासन को व्यवस्थाओं को इसी तरह सुचारू बनाए रखने के लिए कहा, ताकि आने वाले तीर्थयात्रियों को सुगमता से भगवान के दर्शन हो सकें.
–
एसएके/एबीएम
You may also like
Scorpio N को अपडेट कर रही Mahindra, नए फीचर्स से धूम मचाएगी SUV, जानें डिटेल्स
यूं अवध में विलेन बन गए नेपाल के राणा वीर नरसिंह कुंवर, जानें 1857 की क्रांति से जुड़ी वो कहानी
आरती गिरिराजजी की, जय जय जय गिरिराज, स्वामी जय जय जय गिरिराज, गोवर्धन पूजा में करें आरती भजन | Shri Giriraj Ji Ki Aarti Lyrics
पाकिस्तान और अफगानिस्तान में नहीं टिक पाएगा शांति समझौता, जानिए जिन्ना के देश को क्यों डंसेगा तालिबान का 'सांप'?
Bigg Boss 19 Promo: गुंडी औरत... फरहाना और नीलम के बीच हुई गंदी लड़ाई, नेहल और बसीर के लव एंगल पर भड़कीं मालती