Next Story
Newszop

बिहार के वैभव सूर्यवंशी का आईपीएल के बाद इंग्लैंड में कमाल, जड़ा सबसे तेज शतक

Send Push

वॉर्सेस्टर, 5 जुलाई . भारतीय सीनियर टीम के साथ-साथ अंडर-19 टीम भी यूथ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर है. आईपीएल में आरआर की तरफ से खेलने और धमाल मचाने वाले वैभव सूर्यवंशी भारतीय अंडर-19 टीम का हिस्सा हैं.

आईपीएल के तूफानी शतक की तरह ही इंग्लैंड अंडर-19 टीम के खिलाफ वनडे में वैभव ने सबसे तेज शतक लगाया है.

14 साल के वैभव ने मात्र 52 गेंद पर शतक लगाया. यूथ वनडे सीरीज के कुल आंकड़े उपलब्ध नहीं हैं. लेकिन, वैभव के इस शतक को फॉर्मेट का सबसे तेज शतक माना जा रहा है. वैभव ने 78 गेंदों पर 143 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 10 छक्के और 13 चौके लगाए.

बिहार से संबंध रखने वाले वैभव सूर्यवंशी इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. रिकॉर्ड शतक से पहले पिछले तीन मैचों में वह 19 गेंद पर 48, 34 गेंद पर 45 और 31 गेंद पर 86 रन की पारी खेल चुके हैं. पिछले मैच में वह शतक लगाने से चूक गए थे. लेकिन, इस मैच में उन्होंने इतिहास रच दिया.

वैभव सूर्यवंशी आईपीएल 2025 से चर्चा में आए थे. राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए वैभव टी20 इतिहास में शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने थे. वहीं, आईपीएल इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ियों में वैभव का नाम क्रिस गेल के बाद दूसरे नंबर पर है.

गेल ने 2013 में आरसीबी की तरफ से खेलते हुए पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 30 गेंद पर शतक लगाया था. वैभव ने इस सीजन गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंद पर आईपीएल का दूसरा सबसे तेज शतक लगाया था.

इसी प्रदर्शन के बाद उन्हें इंग्लैंड दौरे पर गई अंडर-19 टीम का हिस्सा बनाया गया था.

वैभव सूर्यवंशी ने जिस तरह की बल्लेबाजी आईपीएल में की थी. ठीक, वैसी ही बल्लेबाजी वह इंग्लैंड में अंडर-19 टीम के लिए कर रहे हैं.

पीएके/एबीएम

Loving Newspoint? Download the app now