नई दिल्ली, 25 अप्रैल . मेजबान श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज और श्याम लाल कॉलेज के बीच पीएसपीबी चौथे बाबा दीप सिंह हॉकी टूर्नामेंट के पुरुष वर्ग का फाइनल खेला जाएगा.
पहले सेमीफाइनल मैच में एसजीटीबी खालसा कॉलेज ने खालसा कॉलेज एलुमनी को 3-1 से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया. खालसा कॉलेज की तरफ से तनुज ने 2 गोल और हर्ष तेवतिया ने 1 गोल किया और खालसा एलुमनी से एकमात्र गोल विक्की ने किया. प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड खालसा कॉलेज के तनुज को मिला.
दूसरे सेमीफाइनल में श्याम लाल कॉलेज ने इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंसेज को 6-1 से हराया. नवीन ने 2 गोल, आशीष, प्रियांशु, यश और आशीष सहरावत ने 1-1 गोल किया. इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट की तरफ से एकमात्र गोल शुभम ने किया. प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड श्याम लाल कॉलेज के नवीन को मिला.
महिला वर्ग के फाइनल में इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंसेज और दिल्ली यूनिवर्सिटी एलुमनी के बीच मुकाबला होगा.
टीमों का हौसला बढ़ाने के लिए डॉ सुशील कुमार, असिस्टेंट डायरेक्टर दिल्ली यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स काउंसिल उपस्थित थे.
पीएसपीबी बाबा दीपसिंह बास्केटबॉल टूर्नामेंट के महिला वर्ग के पहले सेमीफाइनल में रामजस कॉलेज ने गार्गी कॉलेज को हरा कर फाइनल में जगह बनाई. दूसरे सेमीफाइनल में लेडी श्रीराम कॉलेज ने श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स को 68-49 से हराया. प्लेयर ऑफ मैच अवॉर्ड लेडी श्रीराम कॉलेज की पलक को मिला .
पुरुष वर्ग के पहले सेमीफाइनल मैच में एसजीटीबी खालसा कॉलेज ने हंसराज कॉलेज को 64-56 से हराया. प्लेयर ऑफ द मैच एसजीटीबी खालसा कॉलेज के श्रेय शर्मा को मिला. दूसरे सेमीफाइनल में किरोड़ी मल कॉलेज ने एसजीटीबी खालसा कॉलेज एलुमनी को 73-56 से हराया. प्लेयर ऑफ द मैच किरोड़ी मल कॉलेज के दक्ष चौधरी को मिला.
टूर्नामेंट की क्लोजिंग सेरेमनी और प्राइज डिस्ट्रिब्यूशन के लिए मुख्य अतिथि मिस रणजीत गिल, डायरेक्टर हॉकी इंडिया, गेस्ट ऑफ आनर हरजीत सिंह, इंडियन हॉकी प्लेयर, मुकेश कालिया प्रेजिडेंट दिल्ली बास्केटबाल एसोसिएशन, भूपिंदर सिंह मैनेजर कोऑर्डिनेशन हॉकी इंडिया और गौतम वढेरा ज्वाइंट सेक्रेटरी पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड उपस्थित होंगे .
–
आरआर/
The post first appeared on .
You may also like
IPL 2025: “अगर जोश हेजलवुड ने वापसी नहीं की तो RCB…”, पूर्व क्रिकेटर के बयान ने मचाई सनसनी
वैश्विक मीडिया भारत-पाकिस्तान के बीच हुई लड़ाई को 'डॉगफाइट' क्यों कह रहा है; आखिर क्या है इसका मतलब? जानें पूरी डिटेल्स
BSF Jawan Returned By Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर में पिटाई से पाकिस्तान के हौसले हुए पस्त, बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार को किया वापस
IPL 2025 के बीच SRH टीम के लिए बड़ी खुशखबरी, दो धाकड़ जुड़े टीम के साथ
बीएसएफ़ जवान पूर्णम कुमार साव को पाकिस्तान ने लौटाया, 20 दिन से थे बंदी