New Delhi/पटना, 19 अगस्त . राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने की बात कहकर राजद नेता तेजस्वी यादव ने राजनीति को गरमा दिया है. भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी के साथ रहकर तेजस्वी यादव का भविष्य भी चौपट हो गया है.
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा, “अपने ख्याली पुलाव खाने और सोचने के लिए किसी को रोका नहीं जा सकता है. वे अपने-अपने मन से बनते रहें, लेकिन जो देश के चुनाव आयोग को धमका रहा हो, जो लोगों को अराजकता की ओर धकेल रहे हों, वैसे राहुल गांधी से सटकर तेजस्वी यादव का जो थोड़ा भविष्य बचा था, वह भी चौपट हो गया है.”
इससे पहले, राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी पार्टी आगामी Lok Sabha चुनाव में राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए काम करेगी. तेजस्वी यादव नवादा में राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में शामिल हुए. इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राजद नेता ने कहा, “एनडीए को उखाड़ फेंकने का काम करना है. अगली बार जब भी Lok Sabha चुनाव होगा तो राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने का काम करेंगे.”
भाजपा और चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, “यह लोग समझते हैं कि बिहार के लोगों को चूना लगा देंगे, लेकिन हम बिहारी हैं. यह लोग नहीं जानते हैं कि चूना को खैनी में रगड़ देते हैं.”
इसके अलावा, तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “आप सभी का जुनून, जज्बा, जिद्द और जोश देख कर हमें आजादी की लड़ाई का दृश्य दिख रहा है. जिस तरह उस समय पूरा देश अंग्रेजों के खिलाफ खड़ा हुआ, लड़ा और जीता, उसी तरह आप सब हमें उस लड़ाई की याद दिला रहे हैं. यह लोकतंत्र, संविधान और वोट के अधिकार को बचाने की लड़ाई है. जैसे अंग्रेजों को देश छोड़ कर भागना पड़ा था, उसी तरह इन ‘वोट चोरों’ को वोटर को उनका अधिकार लौटाना ही होगा.”
–
डीसीएच/
You may also like
यूपी के 12 लाख कर्मचारियों को दीवाली पर मिलेगा बड़ा तोहफा, इतनी बढ़ेगी सैलरी!
संजू सैमसन के लिए ये एशिया कप नहीं अग्नि परीक्षा है, यहां फेल हुए तो समझो करियर बर्बाद, जानें कैसे
स्कूल हादसे से दहला राजस्थान! अचानक धमाके के साथ गिरी छत, बाल-बाल बची दर्जनों बच्चियों की जान
सेहत के लिए वरदान से कम नहीं भिंडी-मेथी का ड्रिंक, वेट लॉस करने में मिलेगी मदद, ब्लड शुगर भी रहेगा कंट्रोल
'बिग बॉस 17' का हाउस टूर हुआ रद्द, मुंबई की बारिश ने किया है सब गड़बड़, दिल्ली से आए पत्रकारों को वापस भेजा