New Delhi, 10 नवंबर . पंजाब के अमृतसर में राज्य विशेष अभियान प्रकोष्ठ (एसएसओसी) ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए चार सदस्यों को गिरफ्तार करके और उनके कब्जे से दो अत्याधुनिक हथियार बरामद करके एक गैंगस्टर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है.
डीजीपी पंजाब Police के आधिकारिक ‘एक्स’ अकाउंट से साझा पोस्ट में बताया गया, “प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी पुर्तगाल स्थित एक वांछित गैंगस्टर के निर्देशों पर काम कर रहे थे, जो बरामद हथियारों की डिलीवरी का प्रबंध करता है. इस मॉड्यूल ने लक्षित हमलों को अंजाम देने की योजना के साथ बटाला और अमृतसर क्षेत्रों में विशिष्ट ठिकानों की रेकी की थी.”
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से 1 ग्लॉक 9 मिमी पिस्तौल, मैगजीन और 5 जिंदा कारतूस और 1 स्टार मार्क .30 बोर पिस्तौल, मैगजीन और 3 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. इंटरपोल की सहायता से ज्यादा जानकारियां जुटाने और विदेश स्थित हैंडलर के प्रत्यर्पण की सुविधा के लिए प्रयास जारी हैं.
उन्होंने कहा कि पंजाब Police ने दोहराया है कि वह संगठित अपराध और आतंकी नेटवर्क को पूरी तरह खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है. पंजाब Police की ओर से कहा गया है कि प्रदेश में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए किसी भी साजिश को सफल नहीं होने दिया जाएगा और अपराधियों को हर हाल में पकड़ा जाएगा.
इसी क्रम में Friday को पंजाब Police की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने होशियारपुर Police के साथ संयुक्त अभियान चलाकर जग्गू भगवानपुरिया गैंग के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया था. गिरफ्तार आरोपियों के पास से अत्याधुनिक हथियार बरामद हुए थे.
इनकी पहचान सविंदर सिंह उर्फ बोधी और सुखमन उर्फ जशन के रूप में हुई है. दोनों कलानौर और गुरदासपुर के निवासी हैं. उनके कब्जे से अत्याधुनिक हथियार बरामद किए गए थे.
पकड़े गए सविंदर सिंह उर्फ बोधी (उम्र 28 वर्ष) और सुखमन उर्फ जशन (उम्र 25 वर्ष) दोनों कलानौर के रहने वाले हैं. पूछताछ में उन्होंने कबूल किया कि अमृत दलम, जो कनाडा में छिपा है, उन्हें हथियार और फंडिंग उपलब्ध करा रहा था. दलम जग्गू भगवानपुरिया का करीबी सहयोगी है, जो जेल में बंद होने के बावजूद गैंग को विदेश से चला रहा है.
–
एसएके
You may also like

पीएम मोदी के भूटान दौरे पर अध्यात्म, व्यापार, विकास और विरासत की दिखेगी झलक

ब्रेस्ट कैंसर सिर्फ महिलाओं की समस्या नहीं, अब पुरुष भी हैं जोखिम में

8 माह में पावर सिस्टम स्टॉक ने निवेशकों का पैसा डेढ़ गुना किया, वंदे भारत में सर्विस देने वाली कंपनी कर्ज़ मुक्त हुई

ऑनलाइन फॉर्म में की गई गलती को सुधारने का मौका दिया तो पंडोरा बॉक्स खुल जाएगा: हाईकोर्ट

भारत केˈ इन चहेते मसालों में छिपा है कैंसर पैदा करने वाला ज़हर रोज़ खा रहे हैं और खुद मौत को बुला रहे हैं﹒




