पंचमहल, 13 जुलाई . Chief Minister भूपेंद्र पटेल के निर्देश के बाद गुजरात में सड़कों की मरम्मत के कार्य में तेजी देखी जा रही है. इसी क्रम में पंचमहल जिले के हलोल-शामलाजी हाईवे पर मरम्मत की गई.
सीएम भूपेंद्र पटेल के निर्देशों के बाद राज्य में सड़क मरम्मत कार्यों में तेजी लाई गई है. Sunday को पंचमहल जिले के हलोल-शामलाजी हाईवे पर गोधरा बाईपास के गदूकपुर चौकड़ी के पास क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत का कार्य शुरू किया गया.
इस दौरान जिला कलेक्टर अजय दहिया ने मौके पर पहुंचकर कार्य का निरीक्षण किया. स्थानीय लोगों और राहगीरों ने गुजरात सरकार की त्वरित कार्रवाई की सराहना की और Chief Minister भूपेंद्र पटेल का आभार जताया.
जिला मजिस्ट्रेट अजय दहिया ने कहा, “मानसून के कारण पंचमहल जिले में सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं. विभिन्न विभागों द्वारा मरम्मत कार्य चल रहा है. आज जीएसआरटीसी के अंतर्गत रघुपुर गांव के पास मिश्री नदी पर बने पुल की मरम्मत के लिए मौजूद हैं. जिला प्रशासन को पुल की मरम्मत का अनुरोध प्राप्त हुआ था और जीएसआरटीसी के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं. मानसून के कारण सड़क की ऊपरी परत क्षतिग्रस्त हो गई थी.”
इससे पहले Chief Minister भूपेंद्र पटेल ने मानसून के कारण हुए नुकसान के मद्देनजर गुजरात भर में सड़कों, पुलों और राजमार्गों की स्थिति का आकलन करने के लिए गांधीनगर में एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की.
इस दौरान Chief Minister ने जिम्मेदार अधिकारियों को क्षतिग्रस्त सड़कों की जल्द से जल्द समय रहते मरम्मत करने का निर्देश दिया था. सीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया था कि बारिश रुकने का इंतजार किए बिना युद्धस्तर पर सड़कों की तत्काल मरम्मत करें.
उन्होंने कहा था कि शहरी स्थानीय निकायों से जलभराव और अंडरपास में बाढ़ जैसी समस्याओं के समाधान के लिए त्वरित कार्रवाई हो. साथ ही संवेदनशील क्षेत्रों में दीर्घकालिक बुनियादी ढांचे के समाधान का निर्देश दिया था.
–
एससीएच/एबीएम
The post गुजरात : मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद सड़कों की मरम्मत, स्थानीय लोगों ने जताई खुशी first appeared on indias news.
You may also like
महिला 4 साल तक पति की लाश के साथ सोती रही, बच्चों को कहा मुंह बंद रखना वरना अंजाम बुरा होगाˈ
उत्तर प्रदेश में पत्नी ने पति को बेहोश कर किया खौफनाक हमला
मध्यप्रदेश में शादी के दो फेरे के बाद रिश्ता हुआ खत्म
उदयपुर में रेव पार्टी पर पुलिस की छापेमारी, 28 लोग गिरफ्तार
आगरा में प्रेमी की हत्या: मां और प्रेमिका ने मिलकर रची साजिश