सिलीगुड़ी, 8 अक्टूबर . Union Minister सुकांता मजूमदार ने अस्पताल में भर्ती BJP MP खगेन मुर्मू और विधायक शंकर घोष से मुलाकात की है. खगेन मुर्मू पर कुछ स्थानीय लोगों ने हमला किया था, जब वे 6 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने गए थे. हमले के दौरान उनके सिर में गंभीर चोटें आईं.
Union Minister सुकांता मजूमदार ने Wednesday को दोनों भाजपा नेताओं से मुलाकात के बाद social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “उत्तर बंगाल के बाढ़ प्रभावित लोगों के साथ खड़े होने के दौरान, मालदा उत्तर से BJP MP खगेन मुर्मू और राज्य विधानसभा में विपक्ष के मुख्य सचेतक व सिलीगुड़ी से विधायक शंकर घोष पर तृणमूल समर्थित उपद्रवियों ने हमला किया. हमने अस्पताल में उनसे मुलाकात की और उनकी वर्तमान स्वास्थ्य स्थिति के बारे में जानकारी ली.”
इससे पहले, पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने सांसद खगेन मुर्मू और विधायक शंकर घोष से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के गुंडों की ओर से जनता के प्रति उनकी (भाजपा नेता) सेवा को दबाने की हताशा भरी कोशिश में उन्हें पहुंचाई गई चोटों को देखकर मुझे बहुत दुख होता है, लेकिन उनका हौसला अटूट है और मैंने उन्हें उनके स्वास्थ्य लाभ के दौरान हमारे पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है.
उन्होंने एक पोस्ट में लिखा, “खगेन मुर्मू के चेहरे पर लगी चोटों, जिनमें उनकी आंख के नीचे की हड्डी का फ्रैक्चर भी शामिल है, के लिए सर्जरी की जा सकती है. उनकी स्वास्थ्य स्थिति, जो अभी भी आईसीयू में है, पर लगातार नजर रखी जा रही है.” इसके साथ ही, सुवेंदु अधिकारी ने खगेन मुर्मू और शंकर घोष के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.
पश्चिम बंगाल की Chief Minister ममता बनर्जी ने भी Tuesday को सांसद खगेन मुर्मू से मुलाकात की. बाद में उन्होंने दावा किया कि ‘कुछ भी गंभीर नहीं’ है. अस्पताल के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए Chief Minister ममता बनर्जी ने कहा, “मैंने रिपोर्ट देखी है. उच्च मधुमेह के कारण उन्हें निगरानी में रखा गया है और उनके कान के पीछे चोट लगी है.”
–
डीसीएच/
You may also like
उदयपुर : आगजनी और तोड़फोड़ करने वाले 11 आरोपी गिरफ्तार, मौताणे की मांग को लेकर भड़की थी हिंसा
उपराष्ट्रपति ने सामाजिक न्याय पहलों में 'सहानुभूति से अवसर' की ओर बदलाव की सराहना की
फ्लिपकार्ट ट्रक से 226 मोबाइल चोरी करने वाली अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश, 27 एप्पल आईफोन सहित तीन आरोपी गिरफ्तार
एसआई भर्ती-2021 पेपर लीक मामले में सुनवाई 24 नवंबर तक टली
आजम खान का घर खरीदने को तैयार मुस्लिम महासंघ, बोले- कीमत बताओ, कॉलेज को करेंगे दान!