चंडीगढ़, 10 जुलाई . हरियाणा सरकार ने प्रदेश के आठ नगर निगमों और 72 नगर पालिकाओं और परिषदों के लिए नॉमिनेटेड पार्षदों की सूची जारी कर दी है. प्रत्येक नगर निगम में तीन पार्षदों को जबकि नगर पालिकाओं और परिषदों में दो से तीन पार्षदों को मनोनीत किया गया है.
हरियाणा सरकार के आदेश के अनुसार, यमुनानगर से ऊषा रानी, सीमा गुलाटी और सरदार हरभजन सिंह को नॉमिनेटेड पार्षद बनाया गया है. करनाल में गौरव नागपाल, उमेश परोचा और विशेष वर्मा को यह जिम्मेदारी दी गई है. पानीपत से धर्मबीर कश्यप, डॉ. गौरव श्रीवास्तव और हिमांशु बंगा नामित हुए हैं.
रोहतक में रमेश बोहर, अशोक वर्मा और अनीता गर्ग को चुना गया है. फरीदाबाद से योगेश शर्मा, प्रियंका बिष्ट बुधनी और जसवंत सैनी नॉमिनेटेड पार्षद बने हैं. गुरुग्राम में सचिन देवतवल, विक्रांत यादव और कृष्ण स्वामी को नामित किया गया है. मानेसर से सतदेव शर्मा, किरोड़ी तंवर और शेर सिंह पार्षद बनाए गए हैं. हिसार में सुरेश जांगड़ा, गगन शर्मा और सुरजीत सैनी को यह जिम्मेदारी मिली है.
इसके साथ ही, प्रदेश के 21 जिलों में फैली 72 नगर पालिकाओं और परिषदों के लिए भी नॉमिनेटेड पार्षदों की सूची जारी की गई है. इन निकायों में दो से तीन पार्षदों का चयन किया गया है. यह निर्णय शहरी क्षेत्रों में विकास कार्यों को गति देने और जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए लिया गया है.
इससे पहले 20 अगस्त 2021 को भी सरकार ने नगर निगमों और परिषदों के लिए नॉमिनेटेड पार्षदों की नियुक्ति की थी. नॉमिनेटेड पार्षदों का चयन उनके सामाजिक योगदान और स्थानीय स्तर पर सक्रियता के आधार पर किया गया है. ये पार्षद शहरी निकायों में नीतिगत फैसलों और विकास योजनाओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. सरकार ने इस कदम को शहरी प्रशासन को और पारदर्शी बनाने की दिशा में अहम बताया है.
–
एसएचके/केआर
The post चंडीगढ़: हरियाणा में आठ नगर निगमों और 72 नगर पालिकाओं के लिए मनोनीत पार्षदों की सूची जारी first appeared on indias news.
You may also like
बेहद चमत्कारी होता है चुकंदर का सेवन, जड़ से समाप्त हो जाते हैं ये रोग
बाढ़ और भूस्खलन प्रभावित राज्यों को केंद्र सरकार की बड़ी राहत, 1,066.80 करोड़ की मदद मंजूर
गुजरात : मुजपुर-गंभीरा पुल दुर्घटना मामले में चार अधिकारी तत्काल प्रभाव से निलंबित
कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारतीय डाक का वितरण चैनल व्यापक और गहराई से जुड़ा : ज्योतिरादित्य सिंधिया
लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया को झटका, पंत की उंगली में लगी चोट, मैदान छोड़कर गए बाहर, ध्रुव जुरेल ने संभाली विकेटकीपिंग