देवघर, 3 जुलाई . भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोज तिवारी ने अपनी 105 किलोमीटर की कांवड़ यात्रा पूरी करके झारखंड के देवघर में बाबा बैद्यनाथ को जलाभिषेक किया है. मनोज तिवारी ने 31 जुलाई को अपनी कांवड़ यात्रा शुरू की थी, जो 3 अगस्त को पूरी हुई.
सांसद मनोज तिवारी ने बिहार के सुल्तानगंज से कांवड़ उठाई. वह 30 साल बाद कांवड़ यात्रा पर निकले. उन्होंने सुल्तानगंज से बाबा बैद्यनाथ धाम के लिए नंगे पांव 105 किलोमीटर की यात्रा की. उनके साथ बड़ी संख्या में लोग कांवड़ यात्रा पर निकले थे. उनकी इस यात्रा में झारखंड के गोड़ा से सांसद निशिकांत दुबे भी शामिल हुए.
जलाभिषेक के दौरान भी भाजपा के सांसद निशिकांत दुबे अपने परिवार के साथ शामिल हुए. भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने फेसबुक पर तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, “सांसद मनोज तिवारी ने सुलतानगंज से देवघर 105 किलोमीटर की कांवड़ यात्रा कर बाबा बैद्यनाथ को जलाभिषेक किया. मैं सपरिवार उनके साथ गोडियारी नदी से देवघर मंदिर पहुंचा.”
मनोज तिवारी ने अपनी कांवड़ यात्रा के बीच फेसबुक पर एक पोस्ट में लिखा था, “एक बड़ी तपस्या है अजगैबीनाथ धाम, सुल्तानगंज से देवघर तक पैदल जल लेकर जाना. जो नहीं चला है इस तपस्या में, वह नहीं समझ सकता कि कितना कठिन तप है, इस मुस्कान और जोश के बीच.”
यात्रा शुरू करने से पहले उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा था, “हर-हर महादेव के जयघोष के साथ आस्था, श्रद्धा और आत्मिक शांति की इस यात्रा पर निकला हूं. भोले बाबा बिहार समेत दिल्ली का, हमारा-आपका, सभी सनातनियों व शिव में विश्वास करने वाले हर प्राणी का कल्याण करें.”
–
डीसीएच/
The post 105 किमी की कांवड़ यात्रा पूरी कर देवघर पहुंचे मनोज तिवारी, बाबा बैद्यनाथ को किया जलाभिषेक appeared first on indias news.
You may also like
यूनुस ने 'जुलाई घोषणा पत्र' किया जारी, 2024 के छात्र जन आंदोलन को संवैधानिक दर्जा देने का ऐलान
'बाजीगर' फेम दिलीप ताहिल बोले, 'अब 90 के दशक के हीरो मेरे रोल कर रहे हैं…'
राजस्थान: बुलडोजर एक्शन पड़ा भारी! भरतपुर नगर निगम आयुक्त को कोर्ट ने सुना दिया बड़ा पनिश्मेंट
मुकेश खन्ना ने शाहरुख खान को नेशनल अवॉर्ड मिलने पर उठे सवाल को बताया बेतुका, कहा- 40 साल से मेहनत कर रहे हैं
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज समाप्त, तीन खिलाड़ियों के लिए टीम इंडिया में वापसी की संभावना कम