सतना, 13 अक्टूबर . Madhya Pradesh शासन संस्कृति विभाग के लिए भोजपुरी साहित्य अकादमी, मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद्, Bhopal द्वारा जिला प्रशासन सतना एवं शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय सतना के सहयोग से आज Monday से पद्मविभूषण विदूषी गिरिजा देवी की स्मृति में दो दिवसीय ठुमरी समारोह कार्यशाला, परिसंवाद एवं ठुमरी गायन का आयोजन किया जा रहा है.
शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सभागार समारोह का शुभारंभ आज दोपहर 2:30 बजे होगा. समारोह के प्रथम दिवस ठुमरी गायक विनोद मिश्रा सतना द्वारा ठुमरी कार्यशाला संगीत जिज्ञासियों द्वारा ठुमरी पर परिसंवाद तथा ठुमरी गायन की प्रस्तुति दी जायेगी. इसी के पश्चात् सुप्रसिद्ध ख्यातिलब्ध गायिका श्वेता जोशी धार द्वारा ठुमरी गायन की प्रस्तुति होगी.
समारोह के द्वितीय एवं अंतिम दिवस 14 अक्टूबर को ख्यातिलब्ध गायिका ममता शर्मा बनारस द्वारा ठुमरी कार्यशाला संगीत जिज्ञासियों द्वारा ठुमरी पर परिसंवाद तथा ठुमरी गायन की प्रस्तुत दी जायेगी. इस दो दिवसीय समारोह में सभी कलारसिकों को पधारने का अनुरोध है. कार्यक्रम परिवर्तनीय एवं प्रवेश निःशुल्क है.
You may also like
दीपावली पर स्वदेशी दीयों से जगमगाएगा जौनपुर, मुस्लिम महिलाएं दे रही हैं 'वोकल फॉर लोकल' को नई रोशनी
प्रतिभाशाली युवाओं से भरा यूपी 'विकसित भारत' के निर्माण में निभाएगा अग्रणी भूमिका : सीएम योगी
1-2 नहीं 5 बच्चों की मां को हुआ लव, खुशी-खुशी किया` फोन, कहा- जान सुनो… दौड़ा-दौड़ा आया आशिक
पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के बीच हुए संघर्ष पर अब चीन ने दी ये सलाह
पत्नी ने 9 साल से पति को लोहे की जंजीरों से बांध रखा, बोली-में बेबस हूं