चेन्नई, 19 अगस्त . साउथ इंडियन सिनेमा के दो बड़े सुपरस्टार रजनीकांत और कमल हासन की जोड़ी कई फिल्मों में दिखाई दे चुकी है. इनमें ‘अपूर्व रागंगल’, ‘अवल अप्पादिथन’, ’16 वैयाथिनिले’, ‘इलामै ऊंजल आदुकिराथु’, ‘थिल्लू मुल्लू’ और ‘निनैथले इनिक्कूम’ जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं.
इन दोनों स्टार्स को साथ में देखने के लिए दर्शक उत्सुक रहते हैं. इस जोड़ी को आखिरी बार हिंदी फिल्म ‘गिरफ्तार’ में देखा गया था. यह साल 1985 में रिलीज हुई थी. अब खबर आई है कि करीब 46 साल बाद ये दोनों साथ में एक फिल्म करने जा रहे हैं.
इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे साउथ के बेस्ट डायरेक्टर्स में से एक लोकेश कनकराज. इंडस्ट्री इंसाइडर श्रीधर पिल्लई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर दोनों की एक तस्वीर शेयर करते हुए ये जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि दोनों लगभग 46 साल बाद साथ काम करने जा रहे हैं.
इससे पहले खबर आई थी कि कुछ दिनों पहले ही लोकेश कनकराज ने दोनों सुपरस्टार्स से मुलाकात कर फिल्म की स्टोरी बताई थी. इस फिल्म को राजकमल फिल्म्स इंटरनेशनल प्रोड्यूस कर सकता है.
कहा जा रहा है कि इस फिल्म में कमल हासन नायक और रजनीकांत खलनायक की भूमिका में दिखाई दे सकते हैं. रजनीकांत हाल ही में कमल हासन की बेटी श्रुति हासन के साथ फिल्म कुली में दिखाई दिए थे.
इस फिल्म को लोकेश कनकराज ने ही डायरेक्ट किया है. इसमें आमिर खान और नागार्जुन जैसे सितारे भी हैं. यह 14 अगस्त को रिलीज हुई थी. दर्शक इस मूवी को काफी पसंद कर रहे हैं.
वहीं कमल हासन की लास्ट मूवी ठग लाइफ थी. इस फिल्म को मणिरत्नम ने डायरेक्ट किया था. ये एक गैंगस्टर ड्रामा थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं किया था. कमल हासन लोकेश कनकराज के साथ पहले भी काम कर चुके हैं. उनकी ब्लॉकबस्टर मूवी विक्रम उन्होंने ही डायरेक्ट की थी.
–
जेपी/केआर
You may also like
Voter Adhikar Yatra : राहुल-तेजस्वी की गाड़ी से पुलिसकर्मी को टक्कर, मचा हड़कंप!
लैंड फॉर जॉब मामले में 20 अगस्त को भी सुनवाई करेगा राऊज एवेन्यू कोर्ट
राष्ट्रपति के रेफरेंस पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू
किशोरी से दुष्कर्म मामले में एक को दस वर्षों का सश्रम कारावास
बिहार में नागमणि, आनंद मिश्रा और आशुतोष कुमार ने थामा भाजपा का दामन