Mumbai , 15 जुलाई . टेस्ला के “एक्सपीरियंस सेंटर” के उद्घाटन के अवसर पर Chief Minister देवेंद्र फडणवीस ने Tuesday को कहा कि अमेरिकी दिग्गज कंपनी के यहां आने से चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर में मजबूत होगा.
मीडिया से बातचीत करते हुए फडणवीस ने कहा कि टेस्ला ने Mumbai में अपना एक्सपीरियंस सेंटर खोलकर देश में कदम रख दिया है. इसके अलावा, अमेरिकी दिग्गज कंपनी यहां पर डिलीवरी, लॉजिस्टिक्स और सर्विसिंग आदि का इकोसिस्टम भी तैयार कर रही है.
उन्होंने आगे कहा कि टेस्ला Mumbai में चार बड़े चार्जिंग स्टेशन बनाने पर भी काम कर रही है, जिससे यहां पर बड़े पैमाने पर चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार होगा.
इसके अतिरिक्त, फडणवीस ने टेस्ला द्वारा भारत में पहला शोरूम Mumbai में खोले जाने पर खुशी जाहिर की और कहा कि ईवी और मोबिलिटी के क्षेत्र में आज महाराष्ट्र लीडर बन चुका है. हमारी चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर और मैन्युफैक्चरिंग इंसेंटिव पॉलिसी वैश्विक कंपनियों को आकर्षित कर रही है.
टेस्ला ने भारत में अपनी शुरुआत अपने लोकप्रिय मॉडल वाई के लॉन्च के साथ की है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 59.89 लाख रुपए रखी गई है. कंपनी ने मॉडल वाई का आरडब्ल्यूडी (रियर-व्हील ड्राइव) वेरिएंट लॉन्च किया है.
इसके अलावा कंपनी ने टेस्ला मॉडल वाई का लॉन्ग रेंज आरडब्ल्यूडी वेरिएंट भी लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 67.89 लाख रुपए है.
Chief Minister फडणवीस ने लॉन्च समारोह में उपस्थित लोगों से कहा, “Mumbai नवाचार का प्रतीक है. Mumbai स्थिरता का प्रतीक है. टेस्ला सिर्फ एक कार या कार कंपनी नहीं है, बल्कि यह डिजाइन, नवाचार और स्थिरता के बारे में है.”
उन्होंने बताया कि 2015 में उन्होंने अमेरिका में पहली बार टेस्ला की सवारी की थी और तब उन्हें लगा कि भारत में मोबिलिटी के लिए हमें ऐसे ही वाहन की जरूरत है.
Chief Minister फडणवीस ने कहा, “आपको भारत आने में 10 साल लग गए, लेकिन हमें बहुत खुशी है कि आखिरकार आप यहां हैं और मुझे यकीन है कि Mumbai और भारत के लोग टेस्ला को पसंद करेंगे. जब आप वास्तव में अपनी कारों की डिलीवरी शुरू करेंगे तो भारत आपके लिए सबसे अच्छे बाजारों में से एक होगा.”
–
एबीएस/
The post टेस्ला के आने से चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर मजबूत होगा: सीएम देवेंद्र फडणवीस first appeared on indias news.
You may also like
पीरियड्स के दौरान अपनाएं ये हेल्दी आदतें, मिलेंगे आराम और राहत
Kisan Credit Card: 5 लाख रुपये का लोन और केवल 4 प्रतिशत ब्याज दर; जानें किसानों के लिए सरकार की इस योजना के बारे में?
एआईएमआईएम को राहत: सुप्रीम कोर्ट में मान्यता रद्द करने की याचिका ली गई वापस
भारत में टियर-2 और टियर-3 गैर-मेट्रो शहर अधिक नौकरियों और प्रतिभाओं को कर रहे आकर्षित : रिपोर्ट
मॉनसून स्किन प्रॉब्लम? एलोवेरा से पाएं चमत्कारी राहत