Next Story
Newszop

“केले का छिलका निकालने का सही तरीका: ऊपर से नहीं, नीचे से निकालें! ⤙

Send Push

अक्सर लोग केले के छिलके को ऊपर की तरफ से निकालते है

अगर आप भी केले के छिलके को ऊपर बताई तस्वीर की तरह निकालते है तो ये गलत तरीका है.

सही तरीका है छिलके को नीचे की तरफ से निकालना, कुछ इस तरह

image

बस थोड़ा सा दबाये और आप आसानी से छिलका निकाल सकते है.

image

Edit: कई लोग बोल रहे है कि केले के छिलके को ऊपर से निकाले या नीचे से क्या फर्क पड़ता है। उनको मैं इतना कहना चाहूंगी, आपको जैसा करना है वैसा करे लेकिन अगर किसी ने कुछ नया और आसान तरीका बताया है तो कम से कम उसे एक बार try तो कर के देखे।

अगर हम केले के छिलके को उसकी डंडली की तरफ से निकाले तो कई बार ऊपर की तरफ से थोड़ा फल का भाग मसल जाता है। अक्सर बच्चे भी कई बार डंडली की तरफ से छिलका निकालने में मुश्किल महसूस करते है। एक बार नीचे की तरफ से छिलका निकाल कर देखिये और फिर आपको महसूस होगा की ये वाकई ज़्यादा आसान तरीका है।

Loving Newspoint? Download the app now