जिस मां-बाप ने पालपोस कर बड़ा किया… अब उन्हीं से जान का खतरा बता रही डूंगरगढ़ निवासी युवती. मां-बाप की 22 सालों की परवरिश पर डेढ़ साल का इंस्टाग्राम का प्यार पड़ा भारी.
लड़की बोली मेरे माता-पिता ने खुद की इज्जत खुद गवाई हैं.
वर्तमान समय में प्रतिदिन देखने को मिल रहा है कि लड़कियां उस लड़के के लिए अपने मां-बाप को छोड़ देती है, जिस लड़के से उस लड़की की जानकारी महज 12 महीने या 2 साल पहले हुई हो. अधिकतर दोस्ती तो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम, फेसबुक के जरिए होती है, जिस घर से लड़की निकलती है. उस लड़की के घरवाले अपने समाज में मुंह दिखाने से छिपते हुए नजर आते हैं. वहीं घर से भागी हुई लड़की यहीं तक बाज नहीं आती और पुलिस के पास पहुंचकर पालपोस कर बड़ा करने वाले अपने मां-बाप से और अपने भाइयों से जान का खतरा बताती हैं.
ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां पर डूंगरगढ़ के बिग्गा बास वार्ड 14 निवासी 22 वर्षीय लक्ष्मी नाई पुत्री गोपाल नाई अपने घर से भागकर सरदारशहर के भुरजी कुआं वार्ड 23 निवासी आकाशदीप पुत्र मनोज कुमार के पास आ गई. दोनों ने एक साथ रहने के सहमति पत्र कागजात तैयार करवा लिए. बाद में दोनों सरदारशहर पुलिस थाने पहुंचे और अपनी सुरक्षा की गुहार लगा डाली। 22 वर्षीय लक्ष्मी नाई ने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले मेरी जानकारी आकाशदीप से इंस्टाग्राम पर हुई थी.
फिर दोनों की मोबाइल पर बातें होने लगी और वह एक दूसरे को चाहने लगे. लक्ष्मी ने बताया कि हम दोनों ने यह तय कर लिया था कि हम शादी करेंगे और उम्र भर साथ रहेंगे और करीब 2 महीने पहले लक्ष्मी ने अपने घर वालों को आकाशदीप के बारे में बताया. लक्ष्मी के घर वाले सरदारशहर आए और आकाशदीप के बारे में पता किया तो उनको किसी ने कहा कि आकाशदीप कुछ कमाता नहीं है, जुआ खेलता है और शराब आदि का नशा करता है.
लड़के की करतूतें देख लक्ष्मी के घर वालों ने इस रिश्ते से मना कर दिया. लक्ष्मी ने कहा कि मेरे माता-पिता अन्य लोगों की बातों में आ गए. उन्होंने मेरी बात पर विश्वास नहीं किया. लक्ष्मी ने कहा कि मेरे माता-पिता ने खुद की इज्जत खुद ने गवाई है. लक्ष्मी ने कहा कि अगर मेरे माता-पिता को खुद की इज्जत का कोई ख्याल नहीं है तो फिर मुझे उनकी इज्जत का ख्याल क्यों होगा. लक्ष्मी ने कहा कि मैं चाहती हूं कि मैं मेरी लाइफ मेरी मर्जी से जिऊंगी. मैंने 12वीं तक पढ़ाई की है. लक्ष्मी ने बताया कि हम दोनों यह करना तो पहले चाहते थे लेकिन हमें मौका नहीं मिला.
वही जिसे वर्तमान में एक मां-बाप को अपनी बेटी को लेकर डर सताता रहता है. एक और जहां लक्ष्मी के माता-पिता लक्ष्मी के लिए अच्छे लड़के की तलाश कर रहे थे. वहीं दूसरी और लक्ष्मी अपने माता-पिता का प्यार प्रेम और उनकी सभी उम्मीदों को ठोकर मारकर घर की चौखट लांघकर अपने प्रेमी आकाशदीप के पास सरदारशहर पहुंच गई. वहां पर दोनों ने एक साथ रहने के कागजात तैयार करवा लिए. जब आकाशदीप और लक्ष्मी सरदारशहर पुलिस थाने पहुंचे तो लक्ष्मी के घर वाले भी सरदारशहर पुलिस थाने पहुंच गए और अपनी ही बेटी लक्ष्मी के आगे एक माता-पिता हाथ जोड़कर उसे वापस अपने साथ चलने के लिए भीख मांगते रहे.
इधर लक्ष्मी को माता-पिता के आंसू से कोई फर्क नहीं पड़ा और वह आकाशदीप का हाथ थाम कर उसके साथ पुलिस थाने से रवाना हो गई. लक्ष्मी ने बताया कि वह सिलाई का काम करती है और आकाशदीप एक इलेक्ट्रिशियन की दुकान पर काम करता है. लक्ष्मी ने कहा कि उसे अपने माता-पिता और भाई से जान का खतरा है. इसलिए उन्होंने पुलिस थाने में सुरक्षा की गुहार लगाई है. इधर आकाशदीप ने बताया कि वह लक्ष्मी का अच्छे से लालन-पालन करने के लिए और जिंदगी भर साथ निभाने के लिए तैयार है.
You may also like
ENG vs IND 2025: पांचवें और आखिरी टेस्ट के लिए जेमी ओवरटन इंग्लैंड टीम में हुए शामिल
Arshdeep Singh ने Old Trafford की सीढ़ियों पर किया भांगड़ा, क्या आपने देखा मैनचेस्टर टेस्ट का ये मज़ेदार VIDEO?
सांप के बिलˈ से लेकर तोता तक अच्छे भाग्य और बेशुमार दौलत का संकेत देते हैं ये 7 सपने
सेना प्रमुख ने लेह दौरे के दौरान भविष्य के लिए तैयार सेना के लिए उभरती प्रौद्योगिकियों को अपनाने पर दिया बल
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट की कड़ी प्रतिक्रिया के बाद राज्य शासन और रेलवे ने प्रभावित परिवार को जारी की मुआवजा राशि