पुलिस ने झूठे केस दर्ज करवाकर अवैध वसूली करने वाली एक महिला और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है. यह महिला अपने साथियों के साथ मिलकर पहले लोगों के खिलाफ झूठी एफआईआर लिखाती थी और बाद में उनसे समझौते के नाम पर अवैध वसूली करती थी. यह नहीं, फर्जी आधार कार्ड के नाम पर अपना नाम पूजा शर्मा बताती थी. जबकि असली नाम जमीला खातून है. पुलिस ने आरोपी महिला के पास से मोबाइल फोन, पैन कार्ड और आधार कार्ड की छाया प्रति के साथ-साथ वोटर कार्ड की कॉपी भी बरामद की है.
पुलिस के अनुसार, पूजा शर्मा पुत्री स्वर्गीय राजीव शर्मा निवासी दिल्ली की ओर से शिकायत दी गई. इसमें फरियादी महिला ने कहा, मेरा निकाह एहतेशाम पुत्र मोहम्मद फरीद के साथ हुआ था और वो मुझे छोड़ कर कहीं चला गया है. अब शौहर के माता-पिता मुझे प्रताड़ित कर रहे हैं.
पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 498 ए, 323, 504, 506/3/4 के तहत केस दर्ज कर लिया. जब मामले की जांच गहनता से जांच की गई तो सामने आया कि मुकदमा दर्ज कराने वाली पूजा शर्मा का असली नाम जमीला खातून पुत्री रजब अली है और वह असम की रहने वाली है.
‘मैं इस्लाम कबूल कर चुकी हूं, अब परिवार भी कर ले…’, गाजियाबाद धर्मांतरण केस में सनसनीखेज खुलासे जांच के दौरान महिला पास से जमीला खातून के नाम से बना पैन कार्ड, बैंक खाता और वोटर निर्वाचन कार्ड भी बरामद हुए. जांच में यह तथ्य भी सामने आया कि पूजा शर्मा उर्फ जमीला खातून फर्जी आधार कार्ड का प्रयोग कर देहरादून के पटेलनगर थाने में भी दो केस दर्ज करा चुकी है. पहला मामला सोनू राजपूत उर्फ जहीर अहमद और दूसरा मुकदमा नौशाद कुरैशी पुत्र जहीर कुरैशी के खिलाफ दर्ज कराया. इसमें उसका साथ उसके साथी सलमान अमजद, जहीर, आसिफ और खालिद ने दिया.
पुलिस जांच में यह बात भी सामने आई कि पूजा शर्मा उर्फ जमीला खातून गिरोह बनाकर अवैध रूप से धन की मांग करती थी और न देने पर लोगों को झूठे केस में फंसाकर जेल भिजवाने की धमकी देती थी.
कैसे हुआ भंडाफोड़
अमजद के पिता फरीद अहमद ने पूजा शर्मा और उसके साथियों के खिलाफ केस दर्ज कराया था. फरियादी ने पुलिस को बताया था कि पूजा शर्मा उनको बलात्कार के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रही है.
इस आधार पर पुलिस ने पूजा शर्मा उसके साथियों के खिलाफ धारा 389, 420, 468, 471 और 120बी के तहत केस दर्ज किया और जांच में आरोप सही पाए जाने पर आरोपी महिला पूजा शर्मा उर्फ जमीला खातून के साथी जहीर और आसिफ को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने आरोपियों के पास से एक मोबाइल फोन, एक पैन कार्ड की छाया प्रति, आधार कार्ड की छाया प्रति और पूजा शर्मा के निर्वाचन कार्ड की छाया प्रति भी बरामद की है. जबकि उसके दो अन्य साथियों की तलाश की जा रही है.
You may also like
गर्मी में नारियल पानी 'अमृत' समान, शुद्ध नैचुरल प्रोडक्ट शरीर के जरूरी अंगों का रखता है खास ख्याल
Toyota's New 7-Seater SUV Spotted Testing in India — Launch Likely by Year-End
UP: महिला लड़के के साथ में लगी थी वो वाला काम करने में, तभी दांतों से काट लिया उसका प्राइवेट पार्ट, फिर जो हुआ वो कर देगा.....
Poco M7 Pro 5G Officially Launches in the UK with Limited-Time Discount Offer
अपनी ही मां की हत्या करने के बाद बाहर से ताला जड़कर निकल गई बेटी, वजह जान हिल जाएगा आपका दिमाग ♩