Social Media Influencers : सोशल मीडिया पर इन दिनों रातों-रात हर कोई फेमस हो जाता है। डांस करके या अनोखा कुछ काम करके लोग लाखों व्यूज और फॉलोवर्स बना लेते है। लेकिन इसके पीछे का काला सच किसे भी नहीं पता होता है।
कुछ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंन्सर्स (Social Media Influencers) अपने ही निजी वीडियो को वायरल करके फेमस हो जाते है और फिर फेमल होने के बाद लाखों की कमाई करते हैं। चलिए तो जानते हैं ऐसे ही तीन इन्फ्लुएंन्सर्स के बारे में जिन्होंने पैसों के लिए इस हथकंडे का इस्तेमाल किया।
सोना डेसोना डे मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएन्सर्स (Social Media Influencers) हैं और सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। वह डांस वीडियो और रील बनाने के लिए जानी जाती है। वहीं एक बार उनका एमएमएस वीडियो वायरल हुआ था। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस एमएमएस वीडियो को लेकर दावा किया जाने लगा कि इसमें सोना डे नजर आ रही हैं।
हालांकि, सोना ने इसे पूरी तरह से फर्जी बताया है। जिसकी वजह से रातों-रात सोना डे और ज्यादा मशहूर हो गई। फिलहाल, सोना डे एक लोकप्रिय सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर हैं। जिनके इंस्टाग्राम पर 9.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं और यूट्यूब चैनल पर 2.5 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं।
अंजली अरोड़ाफेमस सोशल मीडिया इन्फ्लुएन्सर्स (Social Media Influencers) अंजलि अरोड़ा ‘कच्चा बादाम’ पर डांस करके रातों-रात मशहूर हो गई थी। इंस्टाग्राम पर उन्हें 10 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। हालांकि उनकी निजी जिंदगी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है।
लेकिन एक बार उनका MMS वीडियो वायरल हुआ था। हालांकि बाद में उन्होंने अपने वीडियो को फर्जी बता दिया। लेकिन इस घटना के बाद अंजलि सोशल मीडिया की दुनिया में जाना-माना नाम बन गई और इंस्टाग्राम से लाखों कमाने लगी।
गुनगुन गुप्तागुनगुन गुप्ता एक मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स (Social Media Influencers) हैं। उनका एक अश्लील वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ था। वीडियो लीक होने के बाद कई तरह की अफवाहें उड़ने लगी जिनमें से एक यह भी थी कि गुनगुन गुप्ता ने आत्महत्या कर ली है। हालांकि, 19 साल की गुनगुन को लेकर उड़ाई जा रही ये सारी अफवाहें महज अफवाह ही साबित हुई। आपको बता दें कि गुनगुन के इंस्टाग्राम पर 6 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
You may also like

'शुभमन गिल से कोई...' ओपनिंग पोजीशन जाने पर क्या बोले संजू सैमसन, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बताया खास

Coal India Q2 Results: सरकारी कंपनी कोल इंडिया को नुकसान, दूसरी तिमाही में मुनाफा 32% गिरा, डिविडेंड का किया ऐलान

टी20 सीरीज: इब्राहिम जादरान का अर्धशतक, अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को दिया 181 रन का लक्ष्य

'मंत्री जी मोटरसाइकिल पकड़ा गया है', खान सर ने बताया बिहार को कैसा नेता चाहिए, बच्चों को समझाने का वीडियो वायरल

वैश्विक विकास में स्थिरता और निश्चितता लाएं, 'वैश्विक विकास रिपोर्ट 2025' पेइचिंग में जारी




