नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर अक्सर डांस के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं, लेकिन इस बार एक आंटी का ताबड़तोड़ डांस लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आंटी ने स्टेज पर इतना जबरदस्त डांस किया कि देखने वाले हैरान रह गए। उनकी एनर्जी और डांस स्टेप्स ने हर किसी को चौंका दिया।
वायरल वीडियोवीडियो में आंटी अपने साथी के साथ स्टेज पर ‘करेंगे दारू पार्टी’ गाने पर जबरदस्त डांस कर रही हैं। उनकी एनर्जी, एक्सप्रेशन्स और स्टेप्स इतने कमाल के हैं कि उनके उम्र के किसी और व्यक्ति के लिए ऐसा डांस कर पाना मुश्किल होगा। आंटी की धमाकेदार परफॉर्में को देखकर जवान लोग भी शर्मिंदा महसूस कर सकते हैं। स्टेज पर मौजूद अंकल भी आंटी के साथ ताल मिलाने की कोशिश करते नजर आते हैं, लेकिन उनकी स्पीड आंटी के आगे कम पड़ जाती है। कुछ देर बाद वह स्टेज छोड़कर चले जाते हैं, लेकिन आंटी अपने डांस में इतनी मग्न होती हैं कि किसी की परवाह नहीं करतीं।
यूजर्स दे रहें मजेदार रिएक्शनआंटी का ग़ज़ब का डांस है 🫡🫡🙏 pic.twitter.com/PpgtYIXQbn
— Kattappa (@kattappa_12) January 29, 2025
वीडियो को सोशल मीडिया पर @kattappa_12 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया, जिसे अब तक हजारों लोग देख चुके हैं। यूजर्स इस पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “लगता है आंटी में माइकल जैक्सन का भूत आ गया है!” दूसरे ने कहा, “आज आंटी किसी की सुनने के मूड में नहीं हैं।” वहीं,कुछ यूजर्स ने इसे फूहड़ डांस बताते हुए महिला की आलोचना भी कीं. हालांकि सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें:
You may also like
गुजरात के बाबासाहेब अंबेडकर विश्वविद्यालय में 'युवा शक्ति, भारत की शक्ति' की गूंज
बाइक चला रहे शख्स ने बुजुर्ग को मारी टक्कर, राम नाम सत्य हुआ, घर पर छाया मातम..
ये भाई का झटका है, कराची बंदरगाह नहीं, हरे सांप का है... नितेश राणे की चेतावनी
मीठी नदी घोटाला मामला, डिनो मोरिया की बढ़ेंगी मुश्किलें, तीसरी बार पूछताछ के लिए लाया गया
प्रभु थाईलैंड मैत्री मैच के लिए सुहैल भट, निखिल भारतीय फुटबॉल टीम में शामिल