दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में एक पति को उसी की पत्नी ने चचेरे देवर संग मिलकर मार डाला. मामला अवैध संबंधों का था. चचेरे देवर संग महिला का अफेयर चल रहा था. दोनों की करतूत का जब पति को पता लगा तो उन्होंने मिलकर उसका ही काम तमाम कर दिया. फिर हत्या को करंट लगने का हादसा बताकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की. महिला के सगे देवर ने जब उस पर शक जताया तो असलियत सामने आ गई.
पुलिस ने बताया कि मृतक करण देव परिवार समेत उत्तम नगर के ओम विहार इलाके में रहता था. 13 जुलाई को परिजनों ने उसे माता रूपरानी मग्गो अस्पताल में भर्ती कराया था. अस्पताल प्रबंधन ने करंट से मौत की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद उत्तम नगर थाना पुलिस, एसएचओ मुकेश कुमार के नेतृत्व में जांच में जुट गई. मृतक के भाई कुणाल ने महिला और चचेरे भाई पर संदेह जताया, जिसके आधार पर पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. जब महिला के फोन को खंगाला गया तो उसमें एक WhatsApp चैट मिली, जिससे सारा भेद खुल गया.
शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. माना जा रहा है कि अवैध संबंधों के चक्कर में करण देव को मारा गया है. मगर पुलिस हत्या के सटीक कारणों और साजिश की पूरी जानकारी जुटाने में अभी जुटी हुई है.
पोस्टमॉर्टम कराने के लिए मना करने पर बढ़ा शक
मृतक करण की पत्नी ने परिजनों को विश्वास में लेकर पोस्टमॉर्टम न कराने की बात कही, जिस पर परिजन भी अड़ गए. लेकिन उत्तम नगर थाना पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए शव का पोस्टमॉर्टम कराया. प्राथमिक रिपोर्ट में डॉक्टरों ने मौत पर संदेह जताया और बताया कि करण को नींद की दवाएं दी जाती थीं. उसके खून में दवाओं की अत्यधिक मात्रा पाई गई, जिससे मौत का कारण संदिग्ध लगने लगा. रिपोर्ट के बाद पुलिस का शक गहरा गया और मामले की जांच को नया मोड़ मिला. WhatsApp चैट के आधार पर पुलिस ने महिला और उसके चचेरे देवर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की.
लंबे समय से चचेरे देवर संग था भाभी का अफेयर
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतक करण के भाई ने चचेरे भाई के फोन में वॉट्सऐप चैट पढ़ी, जो करण की पत्नी और चचेरे भाई के बीच हुई थी. चैट में दोनों ने करण की हत्या की साजिश रची थी। इससे यह भी स्पष्ट हुआ कि दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध था. पुलिस ने भी महिला का फोन खंगाला तो ये चैट मिली. चैट के आधार पर पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है. मामले में हत्या की धारा में केस दर्ज कर लिया गया है और पुलिस पूछताछ के जरिए साजिश की गहराई जानने में जुटी है.
You may also like
भारत-ईएफटीए के बीच व्यापार और आर्थिक साझेदारी समझौता 1 अक्टूबर से होगा लागू : पीयूष गोयल
कांग्रेस की राजनीति का आधार सिर्फ परिवारवाद, राहुल गांधी ने पद का गलत इस्तेमाल किया : सुधांशु त्रिवेदी
रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ चार्जशीट पर बोले पवन खेड़ा, “हर बार चुनाव से पहले होती है ऐसी कार्रवाई”
झूलन गोस्वामी को उम्मीद, इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप करेगी भारतीय महिला टीम
मध्य प्रदेश सरकार हर सवाल का जवाब देने को तैयार: विश्वास सारंग