Relationship Tips: भरोसा, एक सच्चे रिश्ते की नींव होती है. वहीं जब एक रिश्ते में शक पनपने लगता है, तो यह आपके रिश्ते में दूरियां पैदा कर देती हैं. धीरे-धीरे करके यह आपके रिश्ते में प्यार और विश्वास को खत्म करने लगता है. अगर आपको भी आपके पार्टनर पर शक हो रहा है, तो रिश्ते को खराब होने का इंतजार न करें. बिना किसी टकराव या झगड़े के कुछ समझदारी भरे कदम से सच जानने की कोशिश करें. इस खबर में हम आपको ऐसे तरीके बताएंगे, जो आपके पार्टनर की लॉयल्टी चेक करने में आपकी मदद कर सकता है.
बर्ताव में बदलाव को देखें
अगर आप ये जानना चाहते हैं कि कही आपका पार्टनर आपको चीट तो नहीं कर रहा, तो सबसे पहले आप उनके बर्ताव में बदलाव को नॉटिस करें. अगर आपका पार्टनर पहले जैसा नहीं रहा, बातें टालता है, अचानक ज्यादा फोन में बिजी रहने लगा है, हर वक्त प्राइवेट रहना चाहता है. तो आपको सावधान हो जाना चाहिए, क्योंकि वो आपके कुछ तो छुपा रहे हैं. उनके बर्ताव में आने वाले बदलाव को ध्यान से समझें. लेकिन सीधे उनपर आरोप नहीं लगाएं, बल्कि पहले चीजों को समझने की कोशिश करें और फिर उनसे बात करें.
डिजिटल एक्टिविटी पर ध्यान दें
आज के समय में लोगों की जिंदगी ज्यादातर डिजिटल हो चुकी है. ऐसे में अगर आपका पार्टनर अचानक अपने फोन या लैपटॉप पर ज्यादा समय बिताने लगे, हर जगह पासवर्ड लगाएं या कॉल्स व मैसेजेस छिपाने लगे, तो आपको चिंता करने की जरूरत है. ऐसे में चीजों को जानने की कोशिश करें, लेकिन जासूसी भी एक हद तक ही करनी चाहिए.
सीधे बात करें
अगर आपको अपने पार्टनर पर शक है, तो अच्छा तरीका यही है कि आप उनसे खुलकर इस बारे में बात करें. लेकिन याद रखें कि बिना किसी सबूत के उनपर आरोप न लगाएं. बल्कि अपने मन की बात, अपनी परेशानियों को सामने वाले के सामने रखें. ऐसा हो सकता है कि आपका शक महज एक गलतफहमी हो, जिसे बातचीत कर सुलझाया जा सकता है. इसलिए रिश्ते में खुलकर बातचीत होना बेहद जरूरी है.
You may also like
सनकी बंदर ने लोगों का किया जीना मुश्किल ,सत्तर लोग को काटकर घायल कर चुका
Rajasthan: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अश्क अली टांक का निधन, गहलोत, डोटासरा और पायलट ने जताया दुख
यमन के हूती विद्रोहियों ने इजरायल के ऐलात शहर पर किया ड्रोन अटैक
ऑनलाइन Life Certificate कैसे जमा करें? 30 नवंबर से पहले कर लें ये काम नहीं तो रुक जाएगी पेंशन
मैं जेल में रहने को तैयार हूं... जोधपुर से आया सोनम वांगचुक का संदेश, लोगों से की खास अपील