मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां अपने ही पति के साथ एक महिला ने बड़ी धोखाधड़ी कर दी। बताया जा रहा है कि महिला ने अपने पति को सरकारी नौकरी लगवाने का वादा किया।
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां अपने ही पति के साथ एक महिला ने बड़ी धोखाधड़ी कर दी। बताया जा रहा है कि महिला ने अपने पति को सरकारी नौकरी लगवाने का वादा किया। इसके बाद पति को लाखों की चपत लगा दी। अब इस मामले में पति ने पत्नी और उसके दोस्त के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
लाखों की करी धोखाधड़ीजानकारी के अनुसार यह पूरा मामला मध्य प्रदेश के जबलपुर सिटी का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि यहां एक पत्नी ने पति को पहले तो बड़े ही हसीन ख्वाब दिखाए। इसके बाद उसे पटवारी और खुद को टीचर बनाने के नाम पर दोस्त के साथ मिलकर लाखों रुपए और पुश्तैनी जेवरात ले लिए। जब पति को अपने साथ हुई धोखाधड़ी के बारे में पता चला तो वो इसका शिकायत करने के लिए पुलिस थाने पहुंचा। पीड़ित पति ने अपनी पत्नी और उसके दोस्त के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
पैसों की परेशानी नहीं थीबता दें कि जबलपुर के रहने वाले आदित्य मिश्रा ने मामले कि शिकायत पुलिस को दी और बताया कि- मेरी शादी साल 2021 में नरसिंहपुर की रहने वाली संध्या (बदला हुआ नाम) के साथ हुई थी. मेरे पापा सरकारी अधिकारी की पोस्ट पर रिटायर्ड हैं। इसलिए घर में पैसों की इतनी परेशानी नहीं थी, परंतु मैं अपनी नौकरी से ज्यादा खुश नहीं था। आदित्य ने कहा कि उसकी पत्नी ने शादी के बाद उसे भरोसी दिलाया कि उसका दोस्त जिसका नाम आकाश नेमा है, वह उसकी सरकारी नौकरी लगवा सकता है।
जमा पूंजी उसे दे दीपीड़ित आदित्य ने आगे कहा कि पहले तो अपनी पत्नी पर भरोसी नहीं हुआ, परंतु वह उसे यकीन दिलाने में कामयाब हो गई। इसके बाद उसे पीड़ित ने सरकारी नौकरी के लालच में जमा पूंजी यानी 32 लाख रुपये पत्नी के दोस्त आकाश को दे दिए। आदित्य ने आगे कहा कि- साल 2022 से जुलाई 2024 तक मैं आकाश को पैसे देता रहा। यहां तक कि पुश्तैनी गहने तक बेच दिए, लेकिन नौकरी लग ही नहीं रही थी। आकाश बस मुझे टाले जा रहा था। आदित्य की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा- हम आकाश और आदित्य की पत्नी से इस बारे में पूछताछ करेंगे। दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
You may also like
हाथ बांधकर महिला की बेरहमी से हत्या! घंटे में केस सॉल्व, पड़ोसी गिरफ्तार ι
पवित्र रिश्ते पर लगा दाग! गोरखपुर में पत्नी को हुआ शक, पति और उसकी बहन के रिश्ते पर उठाए गंभीर सवाल ι
शादी में नहीं मिला मटन तो मंडप से गायब हो गया दूल्हा, उसी रात रचा ली दूसरी लड़की से शादी ι
प्रेमिका से पत्नी बनी, फिर पता चला मैं तो दूसरा था, तीसरा भी कोई है ι
दिल्ली में प्रेमिका की हत्या: युवक ने शव को फ्रिज में छिपाया और दूसरी लड़की से की शादी