ब्रिटिश लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी Bentley ने भारत में अपनी आधिकारिक मौजूदगी दर्ज कराते हुए मुंबई में अपना पहला डीलरशिप और एक्सपीरियंस सेंटर शुरू किया है. ये शोरूम इन्फिनिटी कार्स के साथ साझेदारी में खोला गया है और मुंबई के नरीमन पॉइंट स्थित मरीन ड्राइव के नजारों से सजा एक शानदार केंद्र है.
करीब दो दशकों से भारत में बेंटले की कारें केवल इंपोर्ट के जरिए ही बेची जा रही थी, लेकिन अब कंपनी ने भारतीय ग्राहकों को एक स्पेस दिया है. जहां वो न केवल अपनी पसंदीदा कार को देख और ऑर्डर कर सकते हैं, बल्कि उसका सर्विस एक्सपीरियंस भी ले सकते हैं. भारत में बेंटले कारों की कीमत ₹5 करोड़ से ₹8.45 करोड़ के बीच है, हालांकि शुरुआती कीमत ₹3.83 करोड़ से ₹5 करोड़ के बीच हो सकती है, जो मॉडल और वेरिएंट पर निर्भर करता है. सबसे लोकप्रिय मॉडल, जैसे बेंटायगा, कॉन्टिनेंटल और फ्लाइंग स्पर, ₹5 करोड़ से ₹8.45 करोड़ की रेंज में हैं.
स्कोडा ऑटो वोक्सवैगन इंडिया के तहत कर रही हैमुंबई का ये शोरूम बेंटले की तीन प्रमुख मॉडलों कॉन्टिनेंटल GT (Continental GT), फ्लाइंग स्पर (Flying Spur) और बेंटायगा (Bentayga) को पेश करेगा. सभी मॉडल भारत में ऑर्डर के लिए उपलब्ध होंगे. शोरूम को इस तरह डिजाइन किया गया है कि ये ग्राहकों को की दुनिया का एक इमर्सिव ब्रांड एक्सपीरियंस प्रदान करें. यहां कस्टम कंसल्टेशन स्पेस, प्रीमियम सर्विस जोन और एक्सक्लूसिव एक्सेसरी सेक्शन जैसे फीचर्स शामिल हैं. कंपनी भारत में अपना संचालन स्कोडा ऑटो वोक्सवैगन इंडिया के तहत कर रही है.
पहली जनरेशन की कॉन्टिनेंटल सुपरस्पोर्ट्सबेंटले फिलहाल अपने एक ऐतिहासिक मॉडल को फिर से लाने करने की तैयारी में है कॉन्टिनेंटल GT सुपरस्पोर्ट्स. सुपरस्पोर्ट्स नाम पहली बार बेंटले की 3-लीटर हाई-परफॉर्मेंस कार में इस्तेमाल हुआ था और बाद में 2009 में पहली जनरेशन की कॉन्टिनेंटल सुपरस्पोर्ट्स के रूप में ये नाम लौटा था.
नई जनरेशन की कॉन्टिनेंटल GT सुपरस्पोर्ट्सनई जनरेशन की कॉन्टिनेंटल GT सुपरस्पोर्ट्स अब तक की सबसे स्पोर्टी ग्रैंड टूरर मानी जा रही है. इसे मैट ब्लैक एक्सटीरियर स्पेशल अलॉय व्हील्स और हल्के वजन वाले बॉडी डिजाइन के साथ पेश किया जाएगा. कंपनी इसमें परफॉर्मेंस बढ़ाने के लिए कुछ इलेक्ट्रिक कंपोनेंट्स को हटाकर इसे ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन के साथ लॉन्च करेगी. जो 600 बीएचपी से ज्यादा की पावर देगा. अगर बेंटले इस मॉडल से फ्रंट-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर्स हटाती है, तो यह कार एक रियर-व्हील ड्राइव (RWD) मॉडल बन जाएगी, जिससे ये एक असली ड्राइवर कार के रूप में पहचानी जाएगी.
You may also like
Prashant Kishor Took A Dig At Tejashwi Yadav And Rahul Gandhi : तेजस्वी यादव का वही हाल होगा जो राहुल गांधी का अमेठी में हुआ था, प्रशांत किशोर ने आरजेडी और कांग्रेस दोनों को घेरा
विश्वनाथन आनंद को हराने के बाद गैरी कास्परोव ने कहा, 'शायद अतीत उन पर हावी हो गया'
भाजपा को हमेशा डर रहता है कहीं कोई उसके विरोध में आवाज न उठा दे : फखरूल हसन चांद
बांग्लादेश के प्रवासियों ने इटली की पीएम मेलोनी को लिखा पत्र, यूनुस सरकार में हो रही हिंसा पर जताई चिंता
पुणे में जन संवाद कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने सुनीं नागरिकों की समस्याएं