Bhilwara News: हाल ही में प्रतापगढ़ के SDM छोटू लाल शर्मा ने पेट्रोल पंप कर्मचारी को थप्पड़ा मारा फिर राजस्थान सरकार ने उन्हों निलंबित कर दिया. सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि शर्मा कर्मचारियों से गुस्से में कह रहे थे, मैं एसडीएम हूं, मैं यहां का… और उन्होंने एक कर्मचारी को थप्पड़ जड़ा.
Bhilwara News: राजस्थान के भीलवाड़ा में एक SDM छोटू लाल शर्मा की रंगदारी देखने को मिली. सरकारी पद पर तैनात साहब ने एक पेट्रोल पंप के कर्मचारी से मारपीट की. उसे थप्पड़ ही थप्पड़ मारा, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अब उनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजस्थान सरकार ने गुरुवार देर रात को छोटू लाल शर्मा सस्पेंड कर दिया है. उन्होंने मंगलवार को पेट्रोल पंप पर एक कर्मचारी को थप्पड़ मारा था. अभी वह प्रतापगढ़ जिले में एसडीएम के पद पर तैनात हैं.
किस बात पर हुई लड़ाईएसडीएम साहब पंप पर अपनी कार के लिए गैस भरवाने गए थे. पंप के कर्मचारी ने पहले दूसरी कार में CNG भरने की अनुमति दे दी, जिससे उनकी गाड़ी पीछे हो गई. शर्मा ने कहा कि उनकी कार पहले आ चुकी थी, इसलिए उन्हें पहले सर्विस मिलनी चाहिए थी. इसी बात पर तनाव बढ़ गया और कर्मचारी के साथ झगड़ा हो गया.
लड़ाई का वीडियो आया सामनेपेट्रोल पंप का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें छोटू लाल शर्मा पेट्रोल पंप के कर्मचारी को थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि शर्मा कर्मचारियों से गुस्से में कह रहे थे, मैं एसडीएम हूं, मैं यहां का… और उन्होंने एक कर्मचारी को थप्पड़ जड़ा.
इसके बाद उस कर्मचारी ने पलटवार किया. पुलिस ने तीन पंप कर्मचारियों दीपक माली, प्रभु लाल कुमावत और राजा शर्मा को गिरफ्तार किया है. अब मामले की जांच हो रही है. सरकार ने निलंबन के आदेश में कहा है कि शर्मा को तत्काल प्रभाव से प्रशासनिक कारणों से निलंबित किया गया है और निलंबन अवधि में उन्हें जयपुर के व्यक्तित्व विभाग कार्यालय में तैनात किया गया है.
कौन हैं SDM छोटू लाल शर्मा?छोटू लाल शर्मा राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के एक अधिकारी हैं. उनका जन्म जनवरी 1980 में हुआ था और वे अजमेर के रहने वाले हैं. उन्होंने ग्रेजुएशन व मास्टर डिग्री भूगोल में किया है. वह RAS 2015 बैच के अंतर्गत काम शुरू किया था. हाल ही में वे प्रतापगढ़ जिले में सहायक निदेशक के पद पर तैनात हुए. इसके पहले वे विभिन्न जिलों में उप-मंडलाधिकारी (SDM) के रूप में भी काम कर चुके हैं.
You may also like

दिल्ली में 1 नवंबर से इन गाड़ियों की एंट्री बंद, प्रदूषण रोकने के लिए बड़ा फैसला

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में विवाद: दीनदयाल कुमावत पर गंभीर आरोप

Phone की स्क्रीन बड़ी करनी है? इन तरीकों से करें TV से कनेक्ट, 2 मिनट का है काम

DMRC Vacancy 2025: दिल्ली मेट्रों ने निकाली नई भर्ती, ITI वालों के लिए बिना परीक्षा नौकरी पाने का गोल्डन चांस

जोहर छत्तीसगढ़ पार्टी प्रमुख के खिलाफ मामला दर्ज, अमित बघेल ने इन महापुरुषों के खिलाफ की थी आपत्तिजनक टिप्पणी





