First Tesla Car Owner: भारत में Tesla कारों की एंट्री के बाद अब पहली Tesla कार को उसका मालिक भी मिल गया है. दरअसल महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ही वो शख्स हैं जिन्होंने इस कार यानि Tesla Model Y को खरीदा है. ये कार बेहद ही हाइटेक है और एक बार चार्ज होकर अच्छी रेंज भी ऑफर करती है. प्रताप सरनाईक ने इस बात की जानकारी खुद मीडिया को दी है और उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि उन्होंने ये कार किसी को गिफ्ट करने के लिए खरीदी है.
अपने पोते को गिफ्ट कर दी कार
दरअसल महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने इस कार को खरीदने के बाद इसे अपने पोते को गिफ्ट कर दिया है. उन्होंने इस बात की जानकारी मीडिया के जरिए हर किसी तक पहुंचाई है. हालांकि उन्होंने एक और बात भी कही है और ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री की दिशा निर्धारित करने में अहम भूमिका अदा करती है. उनका एक वीडीयो X पर तेजी से ट्रेंड हो रहा है. चलिए जानते हैं उन्होंने इस वीडीयो में क्या बोल है.
क्या बोले परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक
महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री और भारत की पहली टेस्ला कार के मालिक प्रताप सरनाईक ने कहा, “मैंने अपने पोते को टेस्ला कार तोहफे में दे दी है…कार मिलना कोई बड़ी बात नहीं है. लेकिन मैंने यह कार इसलिए खरीदी है ताकि यह संदेश जा सके कि राज्य के परिवहन मंत्री को इलेक्ट्रिक वाहन मिल रहा है. अगले 10 सालों में महाराष्ट्र में ज़्यादातर वाहन इलेक्ट्रिक होने चाहिए. यह हमारी सरकार का सपना है. इसी सपने को साकार करने के लिए, परिवहन मंत्री के तौर पर, मैंने यह कार खरीदी है ताकि लोगों को ज़्यादा से ज़्यादा इलेक्ट्रिक वाहन मिलें…
You may also like
पूर्व आईपीएस अधिकारी अररिया विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लड़ेंगे चुनाव,कटवाया एनआर
गड़ई नदी का सर्वे शुरू, किसानों में खुशी की लहर
अर्थशास्त्र के Nobel Prize का ऐलान, इस बार इन तीन अर्थशास्त्रियों को मिला ये सम्मान
नाभि में रूई क्यों आती है आपके साथ` भी आ रही समस्या तो जानिए इसके पीछे का असली कारण और आसान घरेलू इलाज
Mohammed Siraj Highest Wicket-Taker In Test Cricket This Year : मोहम्मद सिराज का कमाल, इस साल टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले विश्व के नंबर वन गेंदबाज बने