दरभंगा में कांग्रेस के मंच से कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी मां को अपशब्द कहे जाने के बाद अब राजद नेता तेजस्वी यादव की सभा में भी कुछ ऐसा ही घटनाक्रम हुआ।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी शनिवार को बिहार अधिकार यात्रा के दौरान महुआ में सभा को संबोधित कर रहे थे। भीड़ के बीच से ही कुछ लोगों ने प्रधानमंत्री की मां के लिए अपशब्द कहते हुए नारे लगाए। उनके हाथों में राजद का झंडा था।
उन्होंने भाजपा के विरुद्ध भी नारे लगाए, हालांकि किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया। उस समय तेजस्वी मंच पर ही थे, उनके साथ महुआ के राजद विधायक मुकेश रौशन भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री की मां के लिए इस सभा में अपशब्द कहे जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
भाजपा विधायक ने शेयर किया वीडियो
पातेपुर से भाजपा विधायक लखेंदर पासवान ने इसे साझा करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री और उनकी मां के लिए अभद्र टिप्पणी करने वालों को जनता कभी माफ नहीं करेगी। वह सब देख रही है। पहले राहुल गांधी और अब तेजस्वी की सभा में इस तरह के अमर्यादित शब्दों का प्रयोग उनकी मानसिकता को दर्शाता है।
उधर, महुआ के राजद विधायक मुकेश रौशन ने इसे पूरी तरह निरस्त करते हुए बताया कि सभा में प्रधानमंत्री या उनके परिवार के संबंध में किसी ने भी कोई अमर्यादित बात नहीं कही है। यह सब भाजपा का दुष्प्रचार है।
वीडियो पर संदेह और जांच की मांग
राजद ने इस वीडियो पर संदेह व्यक्त करते हुए इसे भाजपा का प्रपंच बताया है और जांच की मांग की है। राजद के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने शनिवार आधी रात बयान जारी कर कहा कि तेजस्वी यादव की बिहार अधिकार यात्रा को मिले अभूतपूर्व समर्थन से भाजपा काफी घबरा गई है।
यात्रा में तेजस्वी द्वारा उठाए गए मुद्दों पर भाजपा और उसके सहयोगी कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं हैं।
You may also like
कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी! ड्रेस भत्ते में हुआ ये बदलाव, जानें पूरी डिटेल
ट्रेन में फंसाई दुल्हन, 1 लाख में` किया सौदा और… बनारस में दूल्हे के साथ मिलकर अल्ताफ कर गया कांड
Free Scooty Yojana 2025: क्या आप भी पा सकते हैं मुफ्त स्कूटी? अभी चेक करें अपनी पात्रता!
Swift, Baleno से लेकर Ertiga, Fronx तक, गाडियों की डिमांड को पूरा करने के लिए कंपनी ने बढ़ाया प्रोडक्शन
संडे ऑन साइकिल : विश्व शिक्षक दिवस पर खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने दिया फिटनेस का संदेश