भारत में कुछ दिनों पहले ही नए अवतार में लॉन्च की गई SUV स्कोडा कोडियाक ने नया कारनामा कर दिया है. स्कोडा कोडियाक पेट्रोल से चलने वाली ऐसी पहली SUV बन गई है, जो दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट के बेस कैंप तक पहुंची है. स्कोडा ने दावा है किया है कि कोडियाक ने एवरेस्ट के बेस कैंप तक पहुंचने के लिए भारत से लेकर चीन और नेपाल तक 6,000 किमी का सफर किया. कंपनी ने दावा किया है कि कोडियाक यहां पहुंचने के लिए हायर एल्टीट्यूड, जीरो टेम्परेचर और खराब रास्तों से गुजरी है.
स्कोडा कोडियाक के फेसलिफ्ट वर्जन को मई में लॉन्च किया गया था. ये SUV भारत में टोयोटा फॉर्च्यूनर, एमजी ग्लॉस्टर और जीप मेरिडियन जैसी धांसू गाड़ियों को टक्कर देती है. 2 वेरिएंट में आने वाली स्कोडा कोडियाक की कीमत ₹46.89 एक्स-शोरूम से शुरू होती है और ₹48.69 एक्स-शोरूम तक जाती है. ये स्पोर्टलाइन और L&K जैसे 2 मॉडल में आती है.
बहुत पावरफुल है इंजनस्कोडा कोडियाक के इंजन की बात करें तो इसमें बहुत पावरफुल 2 लीटर का फोर सिलेंडर टर्बोचार्ज TSI पेट्रोल इंजन मिलता है. ये इंजन 7 स्पीड DSG ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है. खास बात ये है कि ये गाड़ी 4×4 जैसे पावरफुल ऑफ रोडिंग के लिए जरूरी सिस्टम से लैस है. ये इंजन गाड़ी में 201 bhp की पावर और 320 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इस फेसलिफ्ट मॉडल का पावर पुराने मॉडल के मुकाबले ज्यादा है. सबसे अच्छी बात ये है कि इतनी पावरफुल होने के बावजूद कंपनी का दावा है कि इसमें 14.86 kmpl का शानदार माइलेज भी मिलेगा.
बेहद शानदार हैं लग्जरी फीचर्सस्कोडा कोडियाक के फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें कई खास फीचर्स दिए गए हैं. इसमें नए LED हेडलैम्प्स, 18-इंच के एयरो-स्टाइल अलॉय व्हील्स, नए टेललाइट्स और पहले से ज्यादा बूट स्पेस है. अंदर की तरफ 13-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हेड्स-अप डिस्प्ले (HUD) और इंफोटेनमेंट स्क्रीन के नीचे तीन रोटरी नॉब्स वाला स्मार्ट डायल सेटअप दिया गया है.
पहाड़ों के लिए मिलते हैं ये फीचर्सइसमें वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी, 14-स्पीकर वाला कैंटन ऑडियो सिस्टम, एम्बिएंट लाइटिंग, हीटिंग और कूलिंग के साथ पावर्ड फ्रंट सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग और कई USB टाइप-C पोर्ट्स भी शामिल हैं. सुरक्षा के लिहाज से इसमें लेन कीप असिस्ट और अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे कई ADAS फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा इसमें 9 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल होल्ड कंट्रोल, हिल डिसेंट असिस्ट जैसे फीचर्स भी मिलते हैं.
You may also like
जबलपुर मेडिकल कालेज की घायल असिस्टेंट प्रोफेसर का देर रात हुआ ऑपरेशन : घर में घुसकर चाकुओं से किया था हमला
ककोर स्थित एआरटीओ कार्यालय में दलालों का जमावड़ा, सरकारी आदेशों की उड़ रही धज्जियां
India-USA: ट्रेड डील की बातचीत के बीच ट्रंप का एकतरफा ऐलान, भारत पर लगाया 25 फीसदी टैरिफ
फ्रांस, ब्रिटेन के बाद कनाडा भी फिलिस्तीन को मान्यता देगा, इजराइल ने इन कोशिशों को पाखंड बताया
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले के आरोप में पांच लोग गिरफ्तार