बिहार के गयाजी में गैंगरेप की खौफनाक वारदात को अंजाम दिया गया, वो भी एंबुलेंस के अंदर. बीएमपी-3 में होमगार्ड बहाली के लिए आई एक लड़की के साथ एंबुलेंस में दो युवकों ने गैंगरेप किया. पुलिस ने इस मामले में एंबुलेंस चालक और टेक्नीशियन को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों की मेडिकल जांच भी करायी गयी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुवार को होमगार्ड बहाली के दौरान शारीरिक परीक्षा देते समय एक युवती की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी. वह अचेत हो गई, जिसके बाद उसे इलाज के लिए बीएमपी परिसर में तैनात एंबुलेंस से मगध मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेजा गया.
रास्ते में किया गया गैंगरेप
अस्पताल पहुंचने के बाद जब युवती को होश आया तो उसने अपने साथ दुष्कर्म होने की जानकारी अस्पताल के चिकित्सकों को दी. युवती ने बताया कि रास्ते में एंबुलेंस के ड्राइवर और टेक्नीशियन ने उसके साथ दुराचार किया. चिकित्सकों की सूचना पर मेडिकल टीम का गठन कर युवती की जांच करवाई गई और घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. 26 वर्षीय पीड़िता इमामगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली है. उसने पुलिस को बताया- एंबुलेंस में 3 से 4 लोग थे. उन्होंने बेहोशी हालत में मेरे साथ गैंगरेप किया.
आगे की कार्रवाई जारी
पुलिस ने तत्काल एंबुलेंस की पहचान कर आरोपी ड्राइवर और टेक्नीशियन को गिरफ्तार कर लिया. फिर दोनों की मेडिकल जांच करवाई गई. इस संबंध में बोधगया थाने में केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
3-4 लड़के थे एंबुलेंस में
प्राथमिक स्तर पर पुलिस सभी संबंधित लोगों से पूछताछ कर रही है. वहीं यह जानकारी ली जा रही है कि एंबुलेंस में उस समय कौन-कौन मौजूद था. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि एंबुलेंस में तीन से चार लोग मौजूद थे. बेहोशी की हालत में आरोपियों ने यह शर्मनाक हरकत की. एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि पीड़िता के शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटनास्थल एवं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगालने के बाद दो आरोपियों की पहचान की गई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 घंटे के अंदर आरोपी ड्राइवर विनय कुमार एवं टेक्नीशियन अजित कुमार को गिरफ्तार कर लिया. पीड़िता के बयान पर बोधगया थाने में मामला दर्ज हुआ है.
You may also like
पीएम मोदी ने प्राचीन पांडुलिपियों के संरक्षण के लिए मणि मारन की प्रशंसा की, तमिल पंडित ने कहा- 'संतोषजनक अनुभव'
बीएमसी चुनाव तक साफ हो जाएगा राज और उद्धव ठाकरे साथ आएंगे या नहीं : मनीषा कायंदे
जींद : फर्जी दस्तावेजों के साथ परीक्षार्थी व सहायक काबू
प्याज के कट्टों में छुपाया था नशे का जहर, 1.19 करोड़ का डोडा-पोस्त जब्त
हरियाणा सीईटी परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न, रोहतक-सोनीपत में मंगलसूत्र विवाद; अधिकारी बने मददगार