टेस्ला ने अपने सोशल मीडिया पर अपना पहला टीजर जारी कर दिया है. टीज़र काफी आसान है, आप टेस्ला का लोगो और ‘भारत’ टेक्स्ट देख सकते हैं और कैप्शन में लिखा है ‘जल्द आ रहा है’. ब्रांड भारत में अपनी पहली डीलरशिप खोलने की तैयारी कर रहा है. ये मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में स्थित होगी. पहला एक्सपीरियंस सेंटर 15 जुलाई को खुलेगा।.
लोगों में Tesla के लिए क्रेजइलेक्ट्रिक कारें पहले ही भारत में आ चुकी हैं लेकिन लोगों के बीच में Tesla के लिए क्रेज अलग ही है.टेस्ला का दूसरा एक्सपीरियंस सेंटर नई दिल्ली में खोला जाएगा. ब्रांड का पहले से ही बैंगलोर में एक कार्यालय है, और टेस्ला कर्नाटक और गुरुग्राम में भी वेयरहाउस की तलाश में है.
मॉडल Y की टेस्टिंग में तेजीवाहन निर्माता कंपनी भारतीय सड़को पर अपने मॉडल Y और मॉडल 3 का टेस्टिंग कर रही है. कंपनी भारत में मिलने वाली टेस्ला गाड़ियां अमेरिकी बाजार में इस्तेमाल होने वाले NCAS की बजाय CCS2 चार्जिंग पोर्ट का इस्तेमाल करेंगी.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पांच मॉडल Y मुंबई बंदरगाह पर लाए गए हैं. ये रियर व्हील ड्राइव मॉडल हैं जिन्हें टेस्ला के शंघाई प्लांट से आयात किया गया है. ब्रांड भारतीय सड़कों पर इन इलेक्ट्रिक वाहनों की तेजी से टेस्टिंग कर रही है.
Tesla मॉडल Y स्पीड़Coming soon pic.twitter.com/kquMXghCnK
— Tesla India (@Tesla_India) July 11, 2025
दुनिया भर में मॉडल Y एक ही कॉन्फ़िगरेशन में आती है जिसमें ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम और एक लंबी दूरी की बैटरी है, जिससे EPA-अनुमानित रेंज 526 किलोमीटर और अधिकतम गति 200 किमी/घंटा मिलती है. ये मात्र 4.6 सेकंड में 0 से 96 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है.
Tesla मॉडल Y फीचर्सइस कार में फीचर्स के तौर पर 15-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, एक हैंड्स-फ्री टेलगेट और आठ बाहरी कैमरे और ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, आगे की टक्कर की चेतावनी, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और लेन कीपिंग असिस्ट शामिल होगा.मॉडल Y दुनिया भर में सबसे ज़्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है, जिसकी कीमत अमेरिका में $44,990 है.
You may also like
भारत को विश्व चैंपियन बनाने वाले इस क्रिकेटर की प्रतिभा दिलीप कुमार ने पहचानी थी
आशीष चंचलानी ने एली अवराम के साथ रिश्ते को किया ऑफिशियल, फैंस हुए खुश
कैंसर को लेकर डर नहीं, जागरूकता जरूरी : रांची समिट में बोले राज्यपाल संतोष गंगवार
नियंत्रण में दिखे केएल राहुल, रवैया बेहद सटीक था : अनिल कुंबले
सोहेल खान बने 'खान टाइगर्स' टीम के मालिक, वर्ल्ड पैडल लीग में रखेंगे कदम