गोरखपुर। गोरखपुर के एक गांव में 70 साल की उम्र में ससुर का दिल 28 साल की बहू पर आ गया तो उसने परिवार-समाज सबकी परवाह छोड़ मंदिर में जाकर बहू से शादी रचा ली। उम्र में 42 साल छोटी बहू से ससुर की शादी से हर कोई हैरान है। इस शादीशुदा जोड़े की पूरे इलाके में चर्चा हो रही है। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। ।
बता दें कि शादी रचाने वाला 70 साल का शख्स कैलाश यादव बड़हलगंज थाने का चौकीदार है। 12 साल पहले उसकी पत्नी की मृत्यु हो गई थी। छपिया उमराव गांव के रहने वाले कैलाश यादव ने मंदिर में अपने बेटे की पत्नी से शादी कर ली। हर कोई दोनों के इस कदम से हैरान है। दोनों के फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं। हर किसी की जुबां पर इस शादी की चर्चा है।
बेटे की हो चुकी है मौत कैलाश यादव के चार बच्चों में तीसरे बेटे की मौत के बाद बहू विधवा हो गई थी। बताते हैं कि पिछले कुछ दिनों से बहू की कहीं और शादी की बात चल रही थी। इस बीच ससुर कैलाश यादव का दिल बहू पर आ गया। इसके बाद उसने परिवार और समाज की परवाह न करते हुए शादी का प्रस्ताव रखा। दोनों ने मंदिर में एक-दूसरे के साथ सात फेरे लिए। बताया जा रहा है कि दोनों ने रजामंदी से शादी की है। किसी ने इस मामले की शिकायत नहीं की है।
You may also like
सोशल मीडिया अकाउंट बनाने के लिए बच्चों को लेनी होगी माता-पिता की इजाजत. सरकार ने तैयार किया ड्राफ्ट ˠ
India Air Strike Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर क्या है, जिसके तहत भारत ने पाकिस्तान और पीओके में 9 ठिकानों पर किया एयर स्ट्राइक
शख्स ने गुस्से में निगल लिया कंडोम चढ़ा केला, थोडी ही देर में मारने लगा चीखें, डाक्टर ने… ˠ
योगी सरकार ने शिक्षामित्रों को दिया न्यू ईयर गिफ्ट, अब कर सकेंगे मनचाहा ट्रांसफर
ब्रिटिश कपल के हनीमून पर धोखाधड़ी: लग्जरी होटल की जगह खंडहर मिला