दिल्ली में मौसम का मिजाज बदल गया है. शुक्रवार को दिल्ली में बारिश का सिलसिला थमता नजर आया और दिल्ली में पूरे दिन तेज धूप खिली रही. हालांकि, मौसम विभाग की ओर से दिल्ली में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया था, लेकिन अब दिल्ली वालों के लिए राहत की खबर है. दिल्ली में अगले 5 दिन भारी बारिश का अलर्ट नहीं है. 6 सितंबर से लेकर 11 सितंबर तक दिल्ली में तेज बारिश बारिश होने की आशंका नहीं है.
शुक्रवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहा. अब आगे भी मौसम विभाग की ओर से दिल्ली में इसी तरह का तापमान रहने का अनुमान है. दिल्ली में 11 सितंबर तक भारी बारिश का कोई अलर्ट नहीं है. हालांकि, बीते दिनों में हुई बारिश ने दिल्ली वालों के लिए काफी परेशानी खड़ी कर दी. दिल्ली में जगह-जगह जलभराव हो गया है, जिसके चलते दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं पंजाब में लगातार भारी बारिश से हालात खराब हैं. अब भी मौसम विभाग की ओर से पंजाब में अगले 3 दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. 6 और 7 सितंबर के दौरान गुजरात क्षेत्र और पूर्वी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. पहाड़ी राज्यों पर तबाही के बाद अब 8 सितंबर तक उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में फिर से भारी बारिश का अलर्ट है. 10 और 11 सितंबर को पूर्वी उत्तर प्रदेश, हरियाणा मराठवाड़ा, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र में बारिश की संभावना है. अगले 7 दिनों के दौरान इन क्षेत्रों में कई स्थानों पर गरज और बिजली के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.
इन राज्यों में भी बारिश की संभावना7 सितंबर को पश्चिमी मध्य प्रदेश, ओडिशा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में बारिश हो सकती है. वहीं 10 और 11 सितंबर को छत्तीसगढ़ में कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. अगले 7 दिनों के दौरान इन क्षेत्रों में कई स्थानों पर गरज और बिजली के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.
10 और 11 सितंबर को असम और मेघालय में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. 5-7 सितंबर के दौरान नागालैंड, मणिपुर, मिज़ोरम और त्रिपुरा में और 6-9 सितंबर के दौरान अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है. अगले 7 दिनों के दौरान कई स्थानों पर गरज और बिजली के साथ बारिश होने की संभावना है. 5 और 6 सितंबर को तमिलनाडु, केरल और माहे में कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. अगले 5 दिनों के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा में तेज रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है.
You may also like
11 नर्सें एक` साथ हो गई प्रेग्नेंट हॉस्पिटल भी हैरान लोग बोले- आखिर चल क्या रहा है
ड्रोन हमलों के लिए तैयार है सेना, बॉर्डर पर लगेगा एडवांस रडार सिस्टम
पति और जेठ` को लुढ़का कर आई हूं लाश उठवा लो. हाथ में पिस्टल लेकर थाने पहुंची महिला पुलिस भी रह गई सन्न
शेखर सुमन ने साझा किया अपने बेटे की मौत के बाद का दर्द
जेलेंस्की का चौंकाने वाला बयान, यूरोपीय देशों से क्यों जताई नाराजगी?