स्कूल के अंदर घुसकर वीडियो बना बच्चों की हालत दिखाने वाली कई वीडियो पहले भी इंटरनेट पर वायरल हुए है। कुछ यूट्यूबर्स कभी-कभार माइक और कैमरा के साथ सरकारी और प्राइमरी स्कूल में जाकर वीडियो बनाते है। जिसमें वह टीचर्स पर सवाल उठाते है। लेकिन इस बार एक महिला टीचर ने स्कूल के अंदर आकर उससे सवाल पूछ रहे शख्स की अच्छी खास क्लास लगाई है।
जिसका वीडियो इंटरनेट पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है। क्लिप में माइक हाथ में पकड़ा हुआ शख्स टीचर से पूछता है कि सुबह के 10 बजे भी बच्चे क्लास में क्यों नहीं है। जिसके जवाब में टीचर उसी से सवाल करना शुरू कर देती है। अब तक इस वीडियो को 3 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
टीचर ने लगाई बाहरी शख्स की क्लास…इस वीडियो की शुरुआत में ही मैडम उस शख्स को गेट के बाहर जाने को कहती नजर आती है। जो उनसे सवाल पूछ रहा होता है। जिसके बदले शख्स उनसे पूछता है कि स्कूल में क्लास कितने बजे लगता है। इसके जवाब में टीचर कहती है कि 10 बजे लगता है। फिर रिपोर्टर पूछता है कि अगर 10 बजे क्लास लगती है कि तो बच्चे बाहर क्यों खेल रहे हैं।
जिसके जवाब में टीचर कहती है कि हम बाहर के जिम्मेदार नहीं है। आगे चलकर टीचर उस रिपोर्टर से उसके चैनल का नाम पूछने लगती है। जिसका रिप्लाई देते हुए शख्स माइक पर लोगों दिखाने लगता है। इसके बाद मैडम उसे बाहर निकल जाने को कहती है। इसी के साथ करीब 36 सेकंड की यह वायरल क्लिप खत्म हो जाती है। यूट्यूब पर यह चैनल ’पुजारी मीडिया नेटवर्क’ के नाम से उपलब्ध है। जिसके 10 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स है।
X पर इस वीडियो को @Abhimanyu1305 ने पोस्ट करते हुए लिखा- पुजारी यूट्यूब चैनल के रिपोर्टर आज तो बच गए दुबारा स्कूल के अंदर नहीं जाना। हां स्कूल के बाहर से खबर दिखा सकते हैं।
अब तक इस वीडियो को जहां सवा 3 लाख से अधिक व्यूज मिले हैं। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। । वहीं 2 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इस वीडियो को लाइक भी किया है। पोस्ट के कमेंट सेक्शन में सैकड़ों प्रतिक्रिया आई हैं।
You may also like
Railway journey: जानिए कब खींच सकते हैं इमरजेंसी चेन और क्या है बेवजह खींचने की सज़ा!
एमपी के मंत्री विजय शाह की टिप्पणी की जांच के लिए बनी पुलिस एसआईटी में कौन-से अधिकारी शामिल?
राजस्थान SI भर्ती 2021 पर आज हो सकता है बड़ा फैसला! सब-कमेटी की बैठक सुबह 11 बजे, अभ्यर्थियों की टिकी निगाहें
Good news for EPFO customers: 2025 से लागू हुए ये 5 बड़े बदलाव, 7 करोड़ से ज़्यादा लोगों को मिलेगा सीधा फायदा!
इंदौर का राजवाड़ा बनेगा ऐतिहासिक निर्णयों का साक्षी, आज होगी मंत्रि-परिषद की बैठक